गर्मी से परेशान हैं बच्चे हीटवेव में रखें ख्याल सरकार ने जारी किए निर्देश
गर्मी से परेशान हैं बच्चे हीटवेव में रखें ख्याल सरकार ने जारी किए निर्देश
Delhi School News: आईएमडी ने मई में सामान्य से ज्यादा गर्मी पड़ने की चेतावनी दी है. दिल्ली, यूपी, बिहार, बंगाल, झारखंड समेत कई अन्य राज्यों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया जा चुका है. इसी बीच दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने स्कूली बच्चों के लिए कुछ दिशा-निर्देश जारी किए हैं. दिल्ली के स्कूलों में समर वेकेशन शुरू होने तक बच्चों को इनका पालन करना चाहिए.
नई दिल्ली (Delhi School News). देश की राजधानी दिल्ली में प्रचंड गर्मी से हर कोई बेहाल है. दिल्ली के स्कूलों में अगले हफ्ते यानी 11 मई, 2024 से समर वेकेशन शुरू होने की उम्मीद है. दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने सभी स्कूली बच्चों के लिए कुछ दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इनसे हीटवेव से बचने में मदद मिलेगी. दिल्ली के स्कूली शिक्षकों व स्टूडेंट्स के माता-पिता को सुनिश्चित करना होगा कि बच्चे इन गाइडलाइंस का पालन करें.
मौसम विज्ञान विभाग ने तापमान को लेकर हाई अलर्ट जारी किया है (Heatwave in India). उनकी चेतावनी के मुताबिक, मई में सामान्य से ज्यादा तापमान रहेगा. गर्मी के मौसम यानी हीटवेव में सेहत के बिगड़ने का खतरा रहता है. इसीलिए कई राज्यों में समर वेकेशन घोषित कर दी गई है तो कई में स्कूल टाइमिंग को बदल दिया गया है. दिल्ली में 11 तो यूपी में 14 या 17 मई से समर वेकेशन शुरू होने की उम्मीद है (UP School Summer Vacation).
DoE Guidelines for Heatwave in Delhi: दिल्ली शिक्षा निदेशालय की गाइडलाइंस
दिल्ली के स्कूलों में पढ़ाई कर रहे हर स्टूडेंट के लिए दिल्ली शिक्षा निदेशालय की इन गाइडलाइंस को मानना अनिवार्य है. इससे गर्मी और लू में भी अपनी सेहत का ख्याल रखा जा सकता है.
1- दिल्ली शिक्षा निदेशालय के निर्देशानुसार, सभी स्कूलों को अपने कैंपस में बच्चों को हीट स्ट्रेस और हीट स्ट्रोक से बचाव के लिए जागरूक करने वास पोस्टर्स लगाने होगे.
2- किसी भी स्कूल में दोपहर में असेंबली का आयोजन नहीं किया जाएगा.
3- हीटवेव की घोषणा होने के बाद स्कूल ओपन एयर क्लासेस या आउटडोर एक्टिविटीज प्लान नहीं कर सकते हैं.
4- सभी स्कूलों में आरओ सिस्टम दुरुस्त होने चाहिए. गर्मियों में बच्चों को खुद को हाइड्रेटेड रखने के लिए ज्यादा पानी पीने की जरूरत होती है. इसलिए स्कूलों की जिम्मेदारी बनती है कि बच्चों को वहां पीने योग्य साफ पानी उपलब्ध करवाया जाए.
5- जिन बच्चों में गर्मी से जुड़ी कोई बीमारी नजर आए, उनके तत्काल इलाज के लिए संबंधित फर्स्ट एड किट और ओआरएस सॉल्यूशन की व्यवस्था होनी चाहिए.
6- किसी भी स्कूल में हीट स्ट्रेस का कोई भी मामला सामने आने पर नजदीकी हेल्थ सेंटर में रिपोर्ट करना अनिवार्य है.
7- सभी शिक्षण संस्थानों को स्कूल मैनेजमेंट कमिटी के सदस्यों के जरिए अभिभावकों को जानकारी देनी होगी कि वह अपने बच्चे को किसी प्रकार का हेडगियर पहनाकर ही बाहर भेजें. स्टूडेंट्स धूप से बचने के लिए हैट, कैप, तौलिया, छाता या सिर को ढकने वाली अन्य वस्तुओं का इस्तेमाल कर सकते हैं.
8- मौसम का हाल ज्यादा बिगड़ने की स्थिति में स्टूडेंट्स को क्लास के दौरान वॉटर ब्रेक देने की सुविधा होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें:
दिल्ली में गर्मी का सितम, बंद होने वाले हैं सभी स्कूल, जानें बच्चों को कब तक मिलेगी राहत
परेशान हैं 47 लाख छात्रों के मम्मी-पापा, यहां समर वेकशन के बीच खुल गए स्कूल
Tags: Delhi School, Delhi weather, Heatwave, Summer vacationFIRST PUBLISHED : May 5, 2024, 15:55 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed