इतने लाख पौधों से किया जाएगा रामनगरी का श्रृंगार सीएम योगी का सपना होगा साकार

Ayodhya Ram Mandir News: जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि अयोध्या में विभिन्न विभाग द्वारा लगभग 38 लाख पौध लगाई जाने की तैयारी है. इससे न सिर्फ अयोध्या की सुंदरता बढ़ेगी बल्कि वातावरण में भी एक अलग ही बदलाव देखने को मिलेगा.

इतने लाख पौधों से किया जाएगा रामनगरी का श्रृंगार सीएम योगी का सपना होगा साकार
अयोध्या: राम मंदिर में प्रभु राम तो 500 वर्ष बाद विराजमान हो चुके हैं. लेकिन, उनकी नगरी को पुराना वैभव सौंदर्य प्रदान करने की तैयारी अभी भी जारी है. जैसे अयोध्या त्रेता युग में रही होगी, ठीक उसी तरह अब सजाने का कार्य किया जा रहा है. अब अयोध्या में 38 लाख विभिन्न प्रकार के पौधे से पूरी रामनगरी का श्रृंगार किया जाएगा. इसके लिए भारतीय फलदार और औषधि पेड़- पौधों को लगाकर पूरी अयोध्या में हरियाली भरने की तैयारी की जा रही है. प्रदेश की योगी सरकार ने इस साल अयोध्या में लगभग 38 लाख 12680 पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. यह पौधे यूपी सरकार के विभिन्न विभागों के द्वारा वर्षा काल में अयोध्या के विभिन्न जगहों पर लगाए जाएंगे. इससे पूरी नगरी हरियाली से भरने तापमान कम करने लोगों को ताजा स्वादिष्ट फल उपलब्ध कराने और पर्यटन की दृष्टि से अयोध्या की सुंदरता बढ़ाने में भी मदद करेगी. इतना ही नहीं, यह पेड़ पौधे पार्कों में भी लगाए जाएंगे. इसके साथ आकर्षक फूलों की प्रजाति भी लगाए जाने की तैयारी है. शैक्षणिक संस्थानों में फलदार पौधे जैसे वाला सहजन अमरूद लगाए जाएंगे. त्रेता युग जैसी अयोध्या दिखाने का प्रयास अयोध्या के जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि अयोध्या में विभिन्न विभाग द्वारा लगभग 38 लाख पौध लगाई जाने की तैयारी है. इससे न सिर्फ अयोध्या की सुंदरता बढ़ेगी बल्कि वातावरण में भी एक अलग ही बदलाव देखने को मिलेगा. हरियाली को विकसित करने के साथ-साथ अयोध्या ग्रीन सिटी के तौर पर भी जानी जाए, यह मनसा प्रदेश की योगी सरकार की है. इतना ही नहीं, इस साल जिले में 26 विभागों को 38,12,680 पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारित है. सभी विभागों को प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप वृक्षारोपण की बेहतर कार्ययोजना तैयार कर निर्धारित प्रारूप पर उपलब्ध कराने और उसी के अनुरूप अच्छे स्थल का चयन कर पौधरोपण के निर्देश दिए गए हैं. Tags: Ayodhya News, CM Yogi, Local18, Ram Mandir, Ram Mandir ayodhya, UP newsFIRST PUBLISHED : July 5, 2024, 11:34 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed