जून में करें सोयाबीन की इन 5 उन्नत किस्मों की बुवाई होगा बंपर मुनाफा
जून में करें सोयाबीन की इन 5 उन्नत किस्मों की बुवाई होगा बंपर मुनाफा
रायबरेली के कृषि विशेषज्ञ शिवशंकर वर्मा बताते हैं जून के महीने में किसान खरीफ फसलों की खेती की तैयारी में जुट जाते हैं. खरीफ के मौसम में उगाई जाने वाली मुख्य फसलों में धान के बाद सोयाबीन का नाम आता है. किसान इस समय असमंजस में है, क्योंकि मार्केट में सोयाबीन की कई वैरायटियां आ चुकी है.