देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज यहां से की पढ़ाई तो गूगल तक में मिल जाएगी नौकरी

Best Engineering Colleges in India: हर साल लाखों स्टूडेंट्स इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लेते हैं. देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिले के लिए दुनिया की दूसरी सबसे कठिन परीक्षा, जेईई पास करना जरूरी है. आईआईआरएफ ने देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्ट शेयर की है. इसमें आप इंजीनियरिंग कॉलेजों की रैंकिंग चेक कर सकते हैं.

देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज यहां से की पढ़ाई तो गूगल तक में मिल जाएगी नौकरी
नई दिल्ली (Best Engineering Colleges in India). भारत में 8 हजार से ज्यादा इंजीनियरिंग कॉलेज हैं. इनमें से करीब 6 हजार कॉलेज प्राइवेट और 2 हजार से ज्यादा सरकारी हैं. हर साल 20 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स जेईई परीक्षा देते हैं. कई कॉलेजों में जेईई के अलावा अन्य टेस्ट स्कोर्स के जरिए भी एडमिशन मिलता है. अगर आप देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो एक बार आईआईआरएफ रैंकिंग जरूर चेक कर लें (IIRF Ranking 2024). आईआईआरएफ का फुल फॉर्म इंडियन इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क है (IIRF Full Form). देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों की आईआईआरएफ रैंकिंग iirfranking.com पर चेक कर सकते हैं. प्लेसमेंट परफॉर्मेंस, रिसर्च, प्लेसमेंट स्ट्रैटेजी जैसे कई पहलुओं के आधार पर किसी कॉलेज की रैंकिंग तय की जाती है. अगर आप इस साल इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो एक बार आईआईआरएफ रैंकिंग 2024 जरूर चेक कर लें. Best Engineering Institutes in India: देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज कौन से हैं? मैथ, फिजिक्स और केमिस्ट्री जैसे विषयों के साथ 12वीं पास करने वाले स्टूडेंट्स बीटेक कोर्स में एडमिशन हासिल करने के पात्र होते हैं. आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपल आईटी जैसे संस्थानों में एडमिशन के लिए जेईई परीक्षा पास करना जरूरी है. देश के प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए जेईई के अलावा कई अन्य परीक्षाएं भी होती हैं. देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लेकर आपको गूगल, एमेजॉन, टीसीएस, एचसीएल जैसी कंपनियों में हाई सैलरी वाली नौकरी मिल सकती है. यह भी पढ़ें: देश का टॉप लॉ कॉलेज कौन सा है? यहां से की वकालत तो लाखों में होगी सैलरी Best Engineering Institutes in India: भारत के टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज 2024 रैंकइंस्टीट्यूटशहरराज्यस्टेट रैंकइंडेक्स स्कोर1आईआईटी बॉम्बेमुंबईमहाराष्ट्र19202आईआईटी दिल्लीदिल्लीदिल्ली1918.583आईआईटी मद्रासचेन्नईतमिलनाडु1914.74आईआईटी खड़गपुरखड़गपुरपश्चिम बंगाल1910.845आईआईटी गुवाहाटीगुवाहाटीअसम1907.336आईआईटी कानपुरकानपुरउत्तर प्रदेश1905.837आईआईटी रुड़कीरुड़कीउत्तराखंड1903.188आईआईटी बीएचयूवाराणसीउत्तर प्रदेश2899.729आईआईटी हैदराबादहैदराबादतेलंगाना1894.9410इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजीमुंबईमहाराष्ट्र2888.15 यह भी पढ़ें: टॉप 10 MBA कॉलेज, एक में भी मिल गया दाखिला तो मजे ही मजे, लिस्ट में है 1 IIT Top Engineering Institutes in India: टॉप 15 में है पंजाब का भी एक संस्थान देश के टॉप 15 कॉलेजों की लिस्ट देखें तो 11वें नंबर पर मध्य प्रदेश में स्थित आईआईटी इंदौर है, 12वें पर केरल का इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी, 13वें पर कानपुर का एचबीटीयू, 14वें पर पंजाब का आईआईटी रोपर और 15वें पर दिल्ली का नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी है. देश के टॉप 15 इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट्स में से किसी में एडमिशन लेकर आप अपने करियर को नई दिशा दे सकते हैं. इनमें से ज्यादातर से पासआउट होने पर हाई पेइंग जॉब आसानी से मिल जाती है. Tags: Admission Guidelines, Career Tips, IIT BHU, IIT BombayFIRST PUBLISHED : July 9, 2024, 08:18 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed