BLF पुस्तक पुरस्कार के लिए खुले आवेदन विजेता को मिलेगा 51000 रुपये का इनाम

Banaras Literature Festival 2025: बनारस साहित्य उत्सव का आयोजन अगले वर्ष 2025 में 7-9 मार्च को किया जाएगा. इस बार बनारस लिट फेस्ट 2025 होटल ताज में सम्पन्न होगा. इस बार बीएलएफ 2025 में 500 से अधिक लेखक, कवि, कलाकार, भाषा विद्वान और विचारकों के भाग लेने की संभावना है.

BLF पुस्तक पुरस्कार के लिए खुले आवेदन विजेता को मिलेगा 51000 रुपये का इनाम
Banaras Lit Fest Book Awards 2025: अगले साल मार्च में होने जा रहे ‘बनारस लिट फेस्ट’ में इस बार ‘पुस्तक पुरस्कार’ भी प्रदान किए जाएंगे. यह पहली बार है जब बनारस साहित्योत्सव में श्रेष्ठ पुस्तकों को सम्मानिक करने का ऐलान किया गया है. बनारस लिटरेचर फेस्टिवल के आयोजकों ने पुस्तक पुरस्कार के लिए नामांकन आमंत्रित किए हैं. ‘BLF पुस्तक पुरस्कार’ का उद्देश्य हिंदी, अंग्रेजी और अन्य भारतीय भाषाओं में फिक्शन, नॉन-फिक्शन, कविता और अनुवाद में साहित्यिक उत्कृष्टता का जश्न मनाना और उसे मान्यता देना है. बीएलएफ पुस्तक पुरस्कार-2025 के लिए प्रविष्टियां हिंदी और अंग्रेजी भाषा में स्वीकार की जाएंगी. इस फेस्ट में शामिल होने के लिए जनवरी, 2023 और दिसंबर, 2024 के बीच प्रकाशित पुस्तकों के लिए ही आवेदन किए जा सकते हैं. प्रविष्टियां जमा करने की तारीख 1 अगस्त से 31 दिसंबर तक है. बनारस लिट फेस्ट के अध्यक्ष दीपक मधोक ने कहा कि बीएलएफ बुक अवार्ड्स का उद्देश्य विविध आवाजों और दृष्टिकोणों को उजागर करके साहित्य को समृद्ध बनाना है. उन्होंने बताया कि पुरस्कार श्रेणियों में चार महत्वपूर्ण विधाएं शामिल हैं: फिक्शन, नॉन-फिक्शन, कविता और अनुवाद. उन्होंने कहा कि भाषाओं को पहचानना और उन्हें मजबूत बनाना बीएलएफ बुक अवार्ड्स का मुख्य उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि बनारस साहित्य उत्सव असाधारण काम करने वाले लेखकों की पहचान करके और उनका सम्मान करना चाहता है, जिससे भारत भर के पाठकों को भारतीय साहित्य का सर्वश्रेष्ठ अनुभव मिल सके. बीएलएफ बुक अवार्ड्स 2025 का निर्णय साहित्यकारों, आलोचकों और विद्वानों की एक प्रतिष्ठित जूरी द्वारा किया जाएगा. विजेताओं को प्रत्येक श्रेणी के लिए 51,000 रुपये का नकद पुरस्कार और स्मृति चिह्न प्रदान किया जाएगा. BLF 2025: बनारस साहित्य उत्सव की तारीखों का ऐलान, मार्च में गंगा घाट पर जुटेंगे साहित्य, कला के दिग्गज लेखक अपनी पुस्तकों के लिए curator@banaraslitfest.org या फिर info@banaraslitfest.org पर ईमेल के माध्यम से अपनी प्रविष्टियां भेज सकते हैं. प्रकाशकों को भी बनारस लिट फेस्ट सचिवालय के माध्यम से श्रेणी-वार पुस्तकों को नामांकित करने के लिए भी आमंत्रित किया जाता है. जूरी सदस्यों के परामर्श से पहले चरण में आठ पुस्तकों और फिर चार पुस्तकों की लिस्ट तैयार की जाएगी. शॉर्टलिस्ट की गई पुस्तकों की घोषणा जनवरी 2025 में की जाएगी, जबकि अंतिम विजेताओं की घोषणा फरवरी 2025 में की जाएगी. बनारस लिट फेस्ट के सचिव बृजेश सिंह ने कहा कि बनारस साहित्य महोत्सव कालिदास पुरस्कार के तहत 51,000 रुपये की राशि प्रदान की जाती है. Tags: Banaras news, Kashi City, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : July 24, 2024, 17:21 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed