सेना में जाने का मौका यूपी में होने वाली है अग्निवीर भर्ती जानें डिटेल

इस रैली में ऑनलाइन लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी ही भाग ले सकेंगे. रैली के चलते स्टेडियम के सामने की एक लेन को बंद रखा जाएगा. अभ्यर्थियों को 100-100 के ग्रुप में बांटा जाएगा.

सेना में जाने का मौका यूपी में होने वाली है अग्निवीर भर्ती जानें डिटेल
हरिकांत शर्मा/आगरा : सेना में करियर बनाने वाले युवाओं के लिए काम की खबर है. जो अभ्यर्थी लंबे समय से अग्निवीर भर्ती की प्रतीक्षा कर रहे थे, उनका इंतजार खत्म हो गया है. अब 14 जुलाई को आगरा में अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. प्रक्रिया 12 जिलों के अभ्यर्थियों के लिए होगी. एक अगस्त तक एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम, सदर बाजार में सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है. 12 जिलों के अभ्यर्थियों की भर्ती एडीएम सिटी अनूप कुमार ने बताया कि 14 जुलाई से आगरा, अलीगढ, एटा, इटावा, फिरोजाबाद, हाथरस, झांसी, जालौन, ललितपुर, कासगंज, मथुरा, मैनपुरी 12 जिलों के अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा. सेना भर्ती रैली के लिए एकलव्य स्टेडियम में आवश्यक उपकरण लगाये जाने, पेयजल व्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, यातायात व्यवस्था के साथ-साथ रैली की सुचिता व पारदर्शिता के उद्देश्य से पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं. रैली में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े. मैदान व ट्रैक को भी सही किया जा रहा है. 100 -100 ग्रुप में अभ्यर्थियों का होगा फिजिक्ल टेस्ट  इस रैली में ऑनलाइन लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी ही भाग ले सकेंगे. रैली के चलते स्टेडियम के सामने की एक लेन को बंद रखा जाएगा. अभ्यर्थियों को 100-100 के ग्रुप में बांटा जाएगा. प्रत्येक अभ्यर्थी को चेस्ट नंबर दिया जाएगा. दस्तावेजों की जांच के बाद 1600 मीटर की दौड़ होगी. यह दौड़ पांच से सात मिनट में पूरी करनी होगी. सफल अभ्यर्थियों का शारीरिक परीक्षण होगा.इसमें चेस्ट, हाइट, बीम, लंबी कूद, जिग-जैग शामिल है. Tags: Agniveer, Hindi news, Indian army, Job news, Local18FIRST PUBLISHED : June 26, 2024, 13:47 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed