अयोध्या में प्रभु राम के दर्शन से पहले जान लें ये नया नियम

राम मंदिर ट्रस्ट के कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने बताया कि विशिष्ट पास केवल ट्रस्ट के अनुमोदन पर ही जारी किया जा रहा है. तो वहीं सुगम दर्शन पास की संख्या भी अब बढ़ा दी गई है.

अयोध्या में प्रभु राम के दर्शन से पहले जान लें ये नया नियम
अयोध्या: राम मंदिर में अगर आप दर्शन करना चाह रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है. दरअसल राम मंदिर ट्रस्ट ने दर्शन करने वाले भक्तों के लिए नई व्यवस्था लागू की है. अभी तक वीआईपी दर्शन के तहत रामकोट बैरियर रंग महल होते हुए राम भक्त राम मंदिर में प्रवेश करते थे. प्रवेश के दौरान वहां बाकायदा नाम नोट होता था. लेकिन अब राम मंदिर ट्रस्ट ने इस पर रोक लगा दी है. अब आपको विशिष्ट पास के माध्यम से ही रंग महल बैरियर से एंट्री मिलेगी. पहले नाम नोट होने के बाद एंट्री मिलती थी लेकिन अब बिना पास के आपको इंट्री नहीं मिलेगी. हालांकि आपको बताते चलें रंग महल बैरियर पर पूरे दिन श्रद्धालुओं की भीड़ रहती थी. कंट्रोल रूम से तैनात सुरक्षा कर्मी के फोन पर दिनभर नंबर नोट करने का सिलसिला चलता था. लेकिन मंगलवार से यह पूरा दृश्य बदलता नजर आ रहा है. नई व्यवस्था के अंतर्गत अब रंग महल बैरियर से केवल विशिष्ट पास धारक के ही दर्शन हो सकेंगे. ऐसे बना सकते हैं VIP पास राम मंदिर ट्रस्ट के कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने बताया कि विशिष्ट पास केवल ट्रस्ट के अनुमोदन पर ही जारी किया जा रहा है. तो वहीं सुगम दर्शन पास की संख्या भी अब बढ़ा दी गई है. पहले सुगम पास की संख्या एक स्लॉट में 300 लोग प्रवेश करते थे. लेकिन अब यह संख्या 400 हो गई है. पास के लिए आपको आईडी प्रूफ लाना अनिवार्य होगा अगर आप विशिष्ट पास बनवाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए ट्रस्ट के अनुमोदन पर ही बनाए जा सकते हैं. तो वहीं सुगम दर्शन पास के लिए आपको बिरला धर्मशाला के सामने यात्री सुविधा केंद्र पर जाकर संपर्क करना होगा जिसके बाद आप प्रभु राम के दर्शन कर सकेंगे. Tags: Local18, Ram MandirFIRST PUBLISHED : June 26, 2024, 13:43 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed