राम मंदिर के प्रधान पुजारी का पैर छूने पहुंचे बाबरी पक्षकार इकबाल अंसारी

Ayodhya News: रामलला के प्रधान पुजारी सत्येंद्र दास मुस्लिम समाज के विभिन्न त्योहारों में इकबाल अंसारी के घर जाना नहीं भूलते हैं. दोनों ही धर्मों के त्योहारों पर प्रधान पुजारी और अंसारी एक-दूसरे से मिलते रहते हैं...

राम मंदिर के प्रधान पुजारी का पैर छूने पहुंचे बाबरी पक्षकार इकबाल अंसारी
सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या: सरयू तट पर बसे अयोध्या का भगवान राम से नाता होने के कारण यहां के मठ मंदिर भी विख्यात हैं. अयोध्या के गंगा जमुनी तहजीब की भी देश-विदेश में चर्चा होती है. यहां सभी धर्मों के लोग मिलकर समय-समय पर आपसी भाईचारे का संदेश देते रहते हैं. आज गुरु पूर्णिमा पर एक बार फिर आपसी भाईचारा देखने को मिला. दरअसल, अयोध्या में मुस्लिम समाज के लोग भी गुरु पूर्णिमा मनाते हैं और आज गुरु शिष्य की प्राचीन परंपरा का निर्वहन होता है. बाबरी पक्षकार रहे इकबाल अंसारी जो कभी राम मंदिर के खिलाफ मुकदमा लड़ रहे थे आज वह रामलला के प्रधान पुजारी को अपना अभिभावक मानते हुए गुरु पूर्णिमा के मौके पर उनके घर गए और उन्हें पुष्प की माला पहनाकर अंग वस्त्र भेंट किया. भगवान राम के प्रधान पुजारी ने भी उन्हें शिष्य मानते हुए आशीर्वाद दिया. अयोध्यावासी देते रहे हैं भाईचारे का संदेश रामलला के प्रधान पुजारी रामलला की सेवा में पिछले कई दशकों से लगे हैं. देश में भले ही मंदिर-मस्जिद विवाद का विषय है लेकिन, गंगा जमुना तहजीब की नगरी अयोध्या के लोगों ने समय-समय पर इन सबसे ऊपर उठकर आपसी भाईचारे का संदेश दिया है. रामलला के प्रधान पुजारी भी जाते हैं बाबरी के पक्षकार रहे इकबाल के घर रामलला के प्रधान पुजारी मुस्लिम समाज के विभिन्न त्योहारों में इकबाल अंसारी के घर जाना नहीं भूलते. एक दूसरे के पर्व में दोनों आते-जाते रहते हैं. इकबाल अंसारी उनके पांव छूकर आशीर्वाद भी लेते हैं. गुरु शिष्य की परंपरा के इस महापर्व गुरु पूर्णिमा पर भी इक़बाल अंसारी सत्येंद्र दास के आवास पहुंचे जहां उन्हें अपना गुरु मानते हुए उनको प्रणाम किया और उनका गुरु शिष्य की परंपरा के अंतर्गत आने वाली सभी परंपराओं का निर्वहन भी किया. इकबाल अंसारी ने कहा… बाबरी पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने कहा, “अयोध्या साधु संतों की नगरी है. आज गुरु पूर्णिमा का पर्व है. आज के दिन अपने गुरु की पूजा आराधना करते हैं. आज के दिन गुरु का सम्मान किया जाता है. गुरु पूर्णिमा के मौके पर आज हमने भी राम मंदिर के पुजारी का आशीर्वाद लिया है. हम उनको अपना गुरु मानते हैं. गुरु पूर्णिमा के मौके पर अयोध्या में पूरे देश के लोग आए हैं और अपने गुरुओं से आशीर्वाद ले रहे हैं.” उन्होंने बताया कि यह परंपरा बुजुर्गों के जमाने से चली आ रही है. राम मंदिर के मुख्य पुजारी ने कहा… राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा, “गुरु पूर्णिमा का मौका है और इस मौके पर आज बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी आए थे.” उन्होंने बताया कि दोनों एक दूसरे के पर्व और असवरों पर शामिल होते हैं. सत्येंद्र दास ने कहा कि हमारा संबंध इकबाल अंसारी के पिताजी से था. अयोध्या में कई मुस्लिम समाज के लोगों ने आज हमसे आशीर्वाद लिया है. Tags: Local18FIRST PUBLISHED : July 21, 2024, 18:56 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed