अगेती मटर के लिए खेत को ऐसे करें तैयार 60 दिनों में हो जाएंगे मालामाल
अगेती मटर के लिए खेत को ऐसे करें तैयार 60 दिनों में हो जाएंगे मालामाल
अगेती मटर की की खेती सितम्बर माह के अंत से अक्टूबर के शुरुआत तक की जाती है. मटर की इन किस्मों की सबसे खास बात यह है कि ये 50 से 60 दिनों में तैयार हो जाती है, जिससे खेत जल्दी खाली हो जाता है. लेकिन यह किस्म और मौसम पर भी निर्भर करता है. कुछ किस्में थोड़ी जल्दी या थोड़ी देर से तैयार हो सकती हैं.