3200 किलो का गदा 3000 किलो का धनुष चल पड़ा अयोध्या भगवान राम को होगा अर्पित
3200 किलो का गदा 3000 किलो का धनुष चल पड़ा अयोध्या भगवान राम को होगा अर्पित
Ajab Gajab : अयोध्या में रामलला मंदिर में चढ़ाने के लिए विशाल गदा और धनुष तैयार किया गया है. 26 फीट का गदा 32 किलो का और 31 फीट का धनुष 3000 किलो का है. इन्हें पंचधातु से बनाया गया है. शिवगंज से धार्मिक यात्रा के रूप में गदा और धनुष को रवाना किया गया.
सिरोही. अयोध्या के राम मंदिर में सजावट का सिलसिला जारी है. अब यहां 3200 किलो की गदा और 3 हजार किलो का धनुष भगवान राम को अर्पित किया जाएगा. ये दोनों चीजें सिरोही के शिल्पकारों ने पंच धातु से बनायी हैं. इन्हें यहां से बाजे गाजे के साथ रवाना कर दिया गया है.
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या में रामलला मंदिर में चढ़ाने के लिए विशाल गदा और धनुष तैयार किया गया है. 26 फीट का गदा 32 किलो का और 31 फीट का धनुष 3000 किलो का है. इन्हें पंचधातु से बनाया गया है. शिवगंज से धार्मिक यात्रा के रूप में गदा और धनुष को रवाना किया गया.
रामरथ अयोध्या के लिए रवाना
इससे पूर्व विधि-विधान से धनुष और गदा की पूजा-अर्चना की गई. शिवगंज के महाराजा मैदान में सनातन सेवा संस्थान शिवगंज की ओर से श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के मुख्य अतिथि में भव्य समारोह आयोजित किया गया. अतिथियों ने भगवा झंडा दिखाकर रामरथ को अयोध्या के लिए रवाना किया. चंपत राय ने कहा 500 वर्ष के लंबे इंतजार के बाद अयोध्या में भगवान राम की जन्मस्थली पर भव्य मंदिर बन गया है. मन्दिर के बाहर राम भक्तों शबरी, केवट, अहिल्या समेत 16 अन्य मंदिर बनवाए जाएंगे.उन्होंने सिरोही की भूमि को नमन करते हुए राम मंदिर अयोध्या में उपयोग हो रहे पिंडवाड़ा क्षेत्र के पत्थरों की तारीफ़ भी की.
18 कारीगरों ने बनाया गदा-धनुष
समारोह में पहले हनुमान गदा रवाना किया गया. राम धनुष की फिनिशिंग का अंकुश कार्य बाकी होने से उसे दोपहर बाद रवाना किया गया. संस्थान की ओर से तैयार करवाये गए इस हनुमान गदा और रामधनुष का काम कैलाशकुमार सुथार और हितेश सोनी की देखरेख में पूरा किया गया है. यह काम 18 कारिगरों की टीम ने पूरा किया
इन शहरों से गुजरेगी यात्रा
ये राम रथयात्रा सोजत में पहला पड़ाव रखने के बाद बर, जयपुर, आगरा और लखनऊ होते हुए अयोध्या पहुंचेगी. राम रथ यात्रा 16 जून को अयोध्या पहुंचेगी. 17 जून को राम मंदिर परिसर में प्रभुराम के चरणों में विधिवत पूजा अर्चना और मंत्रोच्चारण के बीच राम धनुष और हनुमान गदा अर्पण किया जाएगा.
Tags: Ajab Gajab news, Ayodhya latest news, Local18, OMG News, Ram mandir news, Sirohi newsFIRST PUBLISHED : June 14, 2024, 16:06 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed