60HP के ट्रैक्टर से13 टाईन के इस यंत्र से करें खेत की जोताई होगी बंपर पैदावार

लंबे समय तक खेत की गहरी जोताई न होने की वजह से फसल उत्पादन में गिरावट आ जाती है. इसके अलावा मिट्टी की जलधारण क्षमता भी खत्म हो जाती है. मिट्टी में वायु संचार ना होने की वजह से वह मिट्टी नाइट्रोजन की कमी भी होती है. लेकिन अगर किसान किसी भी फसल की बुवाई से पहले कल्टीवेटर से गहरी जोताई कर दें तो उन्हें कई तरह की समस्याओं से निजात मिल जाएगी.

60HP के ट्रैक्टर से13 टाईन के इस यंत्र से करें खेत की जोताई होगी बंपर पैदावार