बारिश बनी झांसी के इस किसान के लिए आफत जिला प्रशासन ने दी बड़ी राहत
बारिश बनी झांसी के इस किसान के लिए आफत जिला प्रशासन ने दी बड़ी राहत
एडीएम वरुण पांडे ने बताया कि ग्राम अंगथरी में पशु बाडे में सो रहे किसान मुन्नालाल की बारिश की वजह से कच्चे मकान की दीवार गिरने से उनकी मौत हो गई है. दैवीय आपदा मद के तहत चार लाख रुपए की सहायता राशि मृतकों के परिजनों को दी जा रही है.
झांसी. समथर थाना क्षेत्र के ग्राम अंगथरी में बीती रात हुई तेज बारिश के चलते एक कच्चा मकान की दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई. जिसके चपेट में आने से वहां खाट पर सो रहे 58 वर्षीय किसान मुन्ना लाल की दीवाल के मलबे से दबकर मौत हो गई. किसान के बेटे ने ग्रामीणों की मदद से मलबे में दबे पिता को बाहर निकाला लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. वहीं जिला प्रशासन की ओर से दैवीय आपदा के तहत मृतक के परिजनों को 4 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजकर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है.
मृतक के बेटे चंद्रशेखर ने बताया कि रात में बारिश हो रही थी तभी कच्चे मकान की दीवार अचानक भरभरा कर गिर थी और जब सुबह वह मकान पर पहुंचा तो उसने देखा की पिताजी मलबे की चपेट में आकर दब गए. आनन-फानन में आसपास के लोगों की मदद से उन्हें बाहर निकाला लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.
जिला प्रशासन ने दी राहत
एडीएम वरुण पांडे ने बताया कि ग्राम अंगथरी में पशु बाडे में सो रहे किसान मुन्नालाल की बारिश की वजह से कच्चे मकान की दीवार गिरने से उनकी मौत हो गई है. दैवीय आपदा मद के तहत चार लाख रुपए की सहायता राशि मृतकों के परिजनों को दी जा रही है. नायब तहसीलदार और पुलिस को मौके पर भेजा गया था. बॉडी पोस्टमार्टम के लिए भेजी गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद चार लाख दिए जाएंगे और अगर परिजन कृषक बीमा योजना के तहत ऑनलाइन अप्लाई करते हैं तो और एक लाख की सहायता राशि प्रदान की जाएगी.
Tags: Jhansi news, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : September 19, 2024, 14:43 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed