दुनियाभर में कायम है इलाहाबादी अमरूद की बादशाहत अकबर के समय से है फेमस
प्रयागराज: भारत के स्थानीय चीजों को GI टैग देने की शुरुआत 2004 की गई है. जिसमें दार्जिलिंग चाय को सबसे पहले भौगोलिक संकेतक का दर्जा प्राप्त हुआ. इसके बाद से भारत के कई स्थानीय चीजों को उनके महत्व के आधार पर जीआई टैग दिया गया. इसी में प्रयागराज का भी एक महत्वपूर्ण फल को 2007 में जीआई टैग प्राप्त हुआ. जिसका नाम सुर्ख अमरूद है. यह प्रयागराज को दुनिया में अमरूद के लिए विशेष स्थान दिलाता है.
