यूपी के छात्र ने AI के ऊपर साउथ अफ्रीका में दिया प्रेजेंटेशन मिला दूसरा स्थान
यूपी के छात्र ने AI के ऊपर साउथ अफ्रीका में दिया प्रेजेंटेशन मिला दूसरा स्थान
Noida News: नोएडा के रहने वाले इंजीनियर निष्कर्ष ने साउथ अफ्रीका में एआई (AI) पर दिए गए प्रेजेंटेशन में दूसरा स्थान हासिल किया है. वह करीब डेढ़ साल से फाइंडर नाम की कंपनी को शुरू किए थे, जो आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के ऊपर काम करती है.
नोएडा: यूपी में नोएडा के रहने वाले निष्कर्ष ने साउथ अफ्रीका में एआई (AI) पर दिए गए प्रेजेंटेशन पर दूसरा स्थान हासिल किया है. बीते डेढ़ साल पहले निष्कर्ष ने फाइंडर नाम की कंपनी में काम स्टार्ट किया था, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के ऊपर काम करती है.
एआई पर काम करने वाली चला रहे कंपनी
कई निवेशक इनको सपोर्ट करने के लिए समाने आए हैं. पहला स्थान इंडोनेशिया टीम ने वायो फ्यूल को रिप्रेजेंटेशन को लेकर हासिल किया था. जबकि दूसरे नंबर पर 6 देशों को रिप्रेजेंट करने वाले निष्कर्ष रहे. निष्कर्ष फिलहाल लंदन की एक यूनिवर्सिटी से बैचलर की पढ़ाई कर रहे हैं. उसके साथ साथ अपनी एक एआई (AI) पर काम करने वाली कंपनी भी चला रहे हैं.
जानें कहां से आया आइडिया
निष्कर्ष ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि उन्होंने अपनी पढ़ाई यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन से कंप्यूटर ऑफ साइंस एंड मैनेजमेंट साइंस में पूरी की है. पढ़ाई के दौरान उनकी नौकरी एक यूएस बेस्ड कंपनी में जॉब लगी, जहां वो एक प्रोडेक्ट मैनेजर थे. उनके नीचे करीब आधा दर्जन जूनियर इंजीनियर काम करते थे. सब इनसे प्रोडेक्ट के बारे में जानकारी लेते, लेकिन नई-नई ज्वाइनिंग के चलते इन्हें पूरी जानकारी नहीं थी.
निष्कर्ष ने बताया कि तब उन्हें आइडिया आया क्यों न ये सब इंजीनियर मुझसे सवाल पूछने की बजाय एआई (AI) से सवाल पूछें. तब इन्होंने उसी तरह का एआई का अपना सॉफ्टवेयर डेवलप किया और इस कंपनी को कुल 7 लोगों ने मिलकर शुरू किया. उनका दावा है कि आने वाले कुछ सालों में वह अपना गूगल बना देगें.
दूसरा स्थान किया हासिल
निष्कर्ष ने बताया कि ‘ग्लोबल स्टूडेंट एंटरप्रेन्योर अवार्ड्स’ हर साल दुनिया भर से 1500 से अधिक उद्यमशील छात्रों को एक साथ एक मंच पर एकत्र करता है, जहां उन्हें अपने अपने क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाई होती है. मेरी जर्नी नोएडा में अपने स्टार्टअप फाइंडर के सह-संस्थापक और सीईओ के रूप में करते हुए शुरू हुई.
इंडोनेशिया रहा पहले स्थान पर
जहां फाइंडर मेरी कंपनी व्यवसायों के लिए एक एआई-संचालित खोज इंजन, तुरंत जवाब देने के लिए जीमेल और Google ड्राइव जैसे टूल के साथ एकीकृत करके काम को आसान बनाता है. क्षेत्रीय कंपटीशन में सफल होने के बाद वह पूरे भारत में राष्ट्रीय स्तर तक आगे बढ़ा और 3 सेमीफाइनलिस्टों में से एक बनकर उभरा, जिसमे उन्होंने दूसरा स्थान प्राप्त कर इस अवार्ड को जीता. जबकि पहले स्थान पर इंडोनेशिया ने बाजी मारी है.
Tags: Local18, Noida newsFIRST PUBLISHED : August 20, 2024, 10:36 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed