आधी रात घर में घुसा सांप सो रहा था शख्स तभी सर्प ने किया कुछ ऐसा मचा कोहराम
आधी रात घर में घुसा सांप सो रहा था शख्स तभी सर्प ने किया कुछ ऐसा मचा कोहराम
Hardoi Latest News: बरसात के मौसम में सांप बाहर निकलते हैं. वह छुपने के लिए सुरक्षित स्थान पर जाते हैं. कई बार सांप बिलों से निकललर लोगों के घरों में छुप जाते हैं, जिससे सांप काटने की घटनाएं बढ़ जाती हैं. ऐसी ही घटना यूपी के हरदोई से निकलकर सामने आई हैं, जहां एक घर के अंदर देर रात सांप घुस गया. आइए जानते हैं पूरा मामला.
हरदोई. बारिश का मौसम जितना सुहाना है, उतना ही खतरनाक है. इस मौसम में सांप का खतरा काफी हद तक बढ़ जाता है. अक्सर देखा जाता है कि बारिश के मौसम में घरों के अंदर से सांप निकल आते हैं. बरसात के मौसम में बिलों में पानी भरने से सांप बाहर निकलते हैं, और वह छुपने के लिए सुरक्षित स्थान खोजते हैं. कई बार सांप बिलों से निकलकर घरों में पनाह लेते हैं, जिससे सांप काटने की घटनाएं बढ़ जाती हैं. ऐसे में एक ऐसी ही घटना यूपी के हरदोई से निकलकर सामने आई हैं, जहां एक घर के अंदर देर रात सांप घुस गया. आइए जानते हैं पूरा मामला.
किसान के घर में घुसा सांप
दरअसल, हरदोई के लोनार थाना क्षेत्र में देर रात एक किसान के घर में सांप घुस गया. शख्स सो रहा था, तभी सांप ने उसे काट लिया, जिससे किसान की दर्दनाक मौत हो गई. जैसे ही घरवालों को पता चला, तो कोहराम मच गया. इस घटना से गांव के अंदर सांप की दहशत फैल गई. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर, पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बता दें, मृतक के 7 बच्चे हैं, जिसमें 6 लड़कियां हैं.
लड़की के साथ ट्रेन में चढ़ा युवक, GRP ने पूछा- कौन हो दोनों? पता चलते ही, कोच में मचा हड़कंप
देर रात सांप ने काट लिया
जानकारी के अनुसार, लोनार थाना क्षेत्र के गढ़िया झब्बू में बृजकिशोर कुशवाहा रहता था, जो खेती बाड़ी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करता था. रोज की तरह वह घर में लेटा हुआ था, तभी देर रात उसे सांप ने काट लिया. जिससे उसकी रात में ही दर्दनाक मौत हो गई. परिजनों को जैसे ही घटना के बारे में पता चला तो कोहराम मच गया. आनन-फानन में गांव के लोग बृजकिशोर के घर पहुंचने लगे.
Tags: Hardoi News, Snake Venom, UP newsFIRST PUBLISHED : August 4, 2024, 16:43 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed