UP में सालों से लटकी हैं TGT-PGT समेत ये भर्तियां रिजल्ट और परीक्षा का इंतजार
UP में सालों से लटकी हैं TGT-PGT समेत ये भर्तियां रिजल्ट और परीक्षा का इंतजार
Sarkari Naukri : उत्तर प्रदेश में कई सरकारी भर्ती परीक्षाएं और उनके रिजल्ट सालों से पेंडिंग हैं. कुछ भर्तियों की परीक्षाएं ही नहीं हुई. जिनकी परीक्षा हुई, उनके रिजल्ट का इंतजार है. इसमें यूपी टीजीटी-पीजीटी, असिस्टेंट प्रोफेसर और यूपी पुलिस कांस्टेबल जैसी भर्तियां शामिल हैं.
Sarkari Naukri : उत्तर प्रदेश में लाखों युवाओं ने सरकारी नौकरियों के लिए फॉर्म भरे हैं. इसके बाद वे परीक्षा और रिजल्ट का इंतजार करके थक चुके हैं. प्रदेश में कम से कम 10 भर्तियां हैं, जिनकी परीक्षा तिथि तक घोषित नहीं हुई, रिजल्ट अटका हुआ है या दोबारा परीक्षा का इंतजार है. इसमें कुछ भर्तियां तो सात-सात साल पुरानी हैं. इसमें उत्तर प्रदेश अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग (UPSSSC) की कई भर्तियां हैं. इलाहाबाद में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले रवि रवि कांत सिंह कहते हैं कि समय पर परीक्षा न होने और रिजल्ट न जारी होने धैर्य जवाब देने लगता है. आगामी परीक्षाओं की तैयारी भी प्रभावित होती है.
आयोग ने साल 2018 में जूनियर इंजीनियर एवं फोरमैन के 1477 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली थी. परीक्षा के बाद डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन की प्रक्रिया 22 अगस्त 2023 से 13 सितंबर 2023 तक हुई थी. इसके लिए 4 हजार 568 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था. लेकिन रिजल्ट का इंतजार अभी भी है.
लेखपाल बने, नियुक्ति पत्र का इंतजार
यूपीएसएसएससी ने लेखपाल के 8 हजार 85 रिक्त पर भर्ती के लिए जुलाई 2022 में मुख्य परीक्षा का आयोजन किया था. इसका रिजल्ट 30 दिसंबर 2023 को जारी हुआ. इसके बाद 23 जनवरी को पीएम मोदी ने एक कार्यक्रम में चयनित लेखपालों को नियुक्ति पत्र दिया. लेकिन नियुक्ति पत्र मिलने से पहले ही आयोग की सिफारिश पर राजस्व परिशद के आयुक्त व सचिव ने नियुक्ति पर रोक लगा दी. यह मामला फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में लंबित है.
टीजीटी-पीजीटी भर्ती परीक्षा का इंतजार
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने जून 2022 में टीजीटी और पीजीटी शिक्षक भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया था. इसके लिए आवेदन 9 जून 2022 से 16 जुलाई 2022 तक आमंत्रित किए गए थे. इसके माध्यम से 4163 टीजीटी-पीजीटी शिक्षकों की भर्ती होनी है. लेकिन अभी तक नहीं पता इसकी परीक्षा कब होगी.
असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2022
उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग (UPHESC) ने साल 2022 में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1071 पदों पर भर्ती निकाली थी. इसके लिए 1 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. प्रदेश सरकार इसे और माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड का गठित किए गए नए शिक्षा सेवा चयन आयोग में विलय कर दिया है. अब असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती नया आयोग करेगा. इस आयोग की पहली बैठक मई में हुई थी. जिसमें तय हुआ था कि पहले असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती और फिर टीजीटी-पीजीटी भर्ती परीक्षा होगी.
यूपी ग्राम पंचायत अधिकारी भर्ती 2018
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग (UPSSSC) की ग्राम पंचायत अधिकारी भर्ती 2018 के अंतिम परिणाम का इंतजार अभी भी है. इस भर्ती के लिखित परीक्षा का रिजल्ट फरवरी में आया था. इसके बाद 29 अप्रैल को डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के लिए बुलाया गया था. इसके बाद फाइनल रिजल्ट अभी नहीं आया है.
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024
उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल के 60,244 रिक्त पदों पर भर्ती होनी है. इसकी परीक्षा फरवरी 2024 में आयोजित की गई थी. लेकिन पेपर लीक होने के चलते इसे रद्द कर दिया गया. तब से परीक्षा का इंतजार है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छ महीने के भीतर फिर से परीक्षा आयोजित करने का आश्वासन दिया था.
यूपीपीएससी आर ओ/एआरओ भर्ती परीक्षा
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की यूपी आर ओ/एआरओ भर्ती परीक्षा का आयोजन 11 फरवरी को किया गया था. पेपर लीक होने के चलते इसे भी रद्द करना पड़ा. इस परीक्षा के पेपर लीक मामले में कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. फिलहाल दोबारा परीक्षा कब होगी, इसका पता नहीं.
ये भी पढ़ें
Haryana Constable Bharti 2024: हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती शुरू, 21 हजार से ज्यादा सैलरी, कैसे होगा सेलेक्शन?
Indian Navy Bharti 2024 : नौसेना में 12वीं पास के लिए निकली सेलर की भर्ती, बिना परीक्षा के मिलेगी नौकरी
Tags: Exam dates, Government jobs, Job and career, UP JobsFIRST PUBLISHED : July 1, 2024, 13:56 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed