70HP ट्रैक्टर से चलने वाली 10 फीट की इस मशीन से करें जोताई समतल हो जाएगा खेत

किसी समय खेत जोतने के लिए कभी बैल वाला हल और तिफारा का इस्तेमाल किसान किया करते थे. लेकिन समय-समय के साथ खेती करने के तौर-तरीके और इस्तेमाल होने वाले कृषि यंत्रों में भी काफी बदलाव हुआ, मशीनीकृत खेती का युग आने के बाद तो खेती करना बेहद आसान हो गया. नए-नए कृषि यंत्र आ गए हैं, जिससे किसानों का समय और लागत में तो बचत होती ही है. ऐसा ही एक कृषि यंत्र रोटावेटर है, जिसका इस्तेमाल करने से किसानों की राह आसान हो गई है.

70HP ट्रैक्टर से चलने वाली 10 फीट की इस मशीन से करें जोताई समतल हो जाएगा खेत