पहली बारिश के बाद इन मोटे अनाज की करें बुवाई होगी छप्परफाड़ कमाई सिर्फ इतने

खरीफ की फसल का सीजन आ गया है. ऐसे में कुछ ऐसी फसल हैं, जिनकी खेती कर किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. इन फसलों की खेती में लागत न के बराबर आती है, जबकि कमाई बंपर होती है. पहली बरसात से शुरू होने वाली ये फसल लगभग सौ दिनों में तैयार हो जाती है. हम बात कर रहे हैं पांच छोटे अनाज की, जिनकी खेती कर किसान मालामाल बन सकते हैं.

पहली बारिश के बाद इन मोटे अनाज की करें बुवाई होगी छप्परफाड़ कमाई सिर्फ इतने