न सब्जीन अनाज इस फसल से किसान बदली किस्मत इटली से मंगाए थे 1000 पौधे
खेती करने के किसानों के पास अब बहुत सारे ऑप्शन होते हैं. सिर्फ धान और गेहूं की खेती ही नहीं और भी कई सारी फसल लगाकर किसान कमाई कर रहे हैं. इस बार सहारनपुर के किसान आदित्य त्यागी ने अपने खेत में इटली से तुलसी के पौधे लगाकर तुलसी की खेती शुरू की है. इटली से मंगवाई गई इस तुलसी का नाम बेसिल है. इस फसल को लगाने के बाद किसान को अच्छा-खासा मुनाफा हो रहा है. (रिपोर्टः अंकुर सैनी/सहारनपुर)
