पारंपरिक खेती छोड़ युवा किसान ने लगाया तगड़ा दिमाग 3 साल में कर चुका 10 लाख

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ क्षेत्र को गन्ना बेल्ट के रूप में जाना जाता है. यहां परंपरागत रूप से गन्ना पर आधारित खेती होती रही है, लेकिन अब युवा किसान इससे दूरी बढ़ा रहे हैं. आज के युवा अलग-अलग प्रकार की खेती करने में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं. मेरठ के मवाना क्षेत्र में भी आपको ये देखने को मिलेगा. यहां युवा किसान सचिन चौधरी ने ड्रैगन फ्रूट की खेती शुरू की है जिससे वो सालाना लाखों रुपए कमा रहे हैं.

पारंपरिक खेती छोड़ युवा किसान ने लगाया तगड़ा दिमाग 3 साल में कर चुका 10 लाख