आरटीई के तहत 960 गरीब छात्रों का कॉन्वेंट स्कूलों में मिलेगा निशुल्क प्रवेश

Firozabad News: फिरोजाबाद में शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत सैकड़ों बच्चों को इस साल कन्वेंट स्कूलों में पढ़ने का मौका मिलेगा. लॉटरी के जरिए 966 बच्चों का सिलेक्शन किया गया है. इन बच्चों की मासिक फीस के साथ-साथ कॉपी किताबों को खरीदने के लिए सरकार द्वारा उनके अभिवावकों के खाते में धनराशि भेजी जाएगी.

आरटीई के तहत 960 गरीब छात्रों का कॉन्वेंट स्कूलों में मिलेगा निशुल्क प्रवेश
धीर राजपूत/फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद के रहने वाले सैकड़ों बच्चों का सपना साकार होने जा रहा है. शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत सैकड़ों बच्चों को इस साल कन्वेंट स्कूलों में पढ़ने का मौका मिलेगा. इतना ही नहीं बच्चों की पढ़ाई के लिए अभिवावकों के खाते में पैसे भी भेजे जाएंगे. इस साल आरटीई के जरिए हजारों बच्चों ने आवेदन किए थे, जिनमें लॉटरी के जरिए पात्र बच्चों का सिलेक्शन किया गया है.अब इन बच्चों को एक जुलाई से स्कूलों में एडमिशन दिलाया जाएगा और जो बच्चे शहर के अच्छे स्कूलों में पढ़ना चाहते थे. वे अपने सपनों को साकार कर सकेंगे. 966 बच्चों की लगी लॉटरी फिरोजाबाद के बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष पांडे ने जानकारी देते हुए कहा कि गरीब परिवार के बच्चों को जिले के अच्छे कांन्वेट स्कूलों में भी पढ़ने का मौका मिले. इसके लिए आरटीई के तहत उनके आवेदन लिए गए थे. जिसमें जिले भर से हजारों बच्चों के आवेदन आए थे, लेकिन उनमें से पात्र बच्चों का चयन लॉटरी के माध्यम से किया गया और उसमें से 966 बच्चों का चयन हुआ. बेसिक शिक्षा अधिकारी  ने बताया कि अब इन बच्चों को अच्छी शिक्षा के लिए जुलाई से स्कूलों में भेजा जाएगा. जहां यह बच्चे पढ़-लिखकर अपना नाम रोशन कर सकेंगे. इसके साथ ही उंन्होने कहा कि जिन बच्चों का सिलेक्शन लॉटरी के माध्यम से हुआ है. उन बच्चों की मासिक फीस के साथ साथ कॉपी किताबों को खरीदने के लिए सरकार द्वारा उनके अभिवावकों के खाते में धनराशि भी भेजी जाएगी. 405 कांन्वेट स्कूलों में दिलाए गए हैं एडमिशन बीएसए ने बताया कि जिन बच्चों का चयन प्रवेश के लिए हुआ है. उनका जुलाई में एडमिशन कराया जाएगा. इसके लॉटरी के जरिए पास हुए बच्चों के प्रवेश के लिए 405 कॉन्वेंट स्कूलों को चुना गया है. इतना ही नहीं बच्चों के स्कूल की फीस के तौर पर उन्हें 250 से 400 रु. हर महीने दिए जाएंगे. वहीं, उन्होने बताया कि हर साल कॉन्वेंट स्कूलों में छात्र संख्या के आधार पर 25 प्रतिशत बच्चों का प्रवेश होता है. जिन अभिभावकों की आय एक लाख रुपए से कम होती है. उनके बच्चों को इसका लाभ प्राप्त होता है. Tags: Firozabad News, Local18, UP latest news, UP newsFIRST PUBLISHED : June 2, 2024, 16:47 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed