फसल है या एटीएम किसानों के लिए है मुनाफे का सौदा खेती के समय अपनाए ये टिप्स
फसल है या एटीएम किसानों के लिए है मुनाफे का सौदा खेती के समय अपनाए ये टिप्स
यूपी में तिलहनी फसल तोरिया (लाही) की बुवाई अंतिम चरण में है, जो 50-60 दिनों में तैयार होती है. किसान इस फसल के बाद गेहूं उगाकर फसल चक्र को बढ़ा सकते हैं. कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार, तोरिया की सफल खेती के लिए विशेष सलाह और तकनीकें उपलब्ध हैं, जो किसानों को बेहतर उत्पादन और समस्याओं से निपटने में मदद कर सकती हैं. आइए, जानते हैं तोरिया की खेती से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी.