अगेती मटर की इन 5 किस्मों की करें बुआई सिर्फ 60 दिनों में हो जाएंगे मालामाल

Pea Farming: बाराबंकी के कृषि अधिकारी ने किसानों को मुनाफे वाली फसल करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि अगेती खेती करने वाले किसान आर्केल, काशी नंदिनी, पूसा श्री, पंत मटर 155 और अर्ली बैजर किस्मों की मटर की खेती कर सकते हैं. इससे किसान कम समय में तगड़ी कमाई कर सकते हैं.

अगेती मटर की इन 5 किस्मों की करें बुआई सिर्फ 60 दिनों में हो जाएंगे मालामाल