गोंडा में वोटिंग होते ही डीएम का बड़ा एक्शन 234 मतदान कर्मियों पर होगी FIR

Gonda News: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से चुनाव के बीच बड़ी खबर सामने आयी है. यहां कलेक्टर ने 234 मतदान कर्मियों के खिलाफ एफआईआर करने के निर्देश दिये हैं. ऐसे में कई विभाग के अधिकारियों को पत्र लिखकर उनके अधीनस्थ कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिये गए हैं. विस्तार से पढ़िए पूरी खबर...

गोंडा में वोटिंग होते ही डीएम का बड़ा एक्शन 234 मतदान कर्मियों पर होगी FIR
गोंडा. यूपी के गोंडा जिले में 20 मई को लोकसभा चुनाव की वोटिंग हो गई. इसके बाद कलेक्टर नेहा शर्मा के एक्शन से हड़कंप मच गया. मतदान संपन्न होते ही डीएम ने मतदानकर्मियों पर शिकंजा कसा है. डीएम ने एक दो नहीं बल्कि 234 मतदान कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिये हैं. उन सभी पर चुनाव में ड्यूटी के दौरान लापरवाही का आरोप है. उत्तर प्रदेश के गोंडा में मतदान कर्मियों के खिलाफ मतदान के बाद बड़ी कार्रवाई सामने आयी है. यहां कलेक्टर ने शुक्रवार को जिले के 29 विभागों के अधिकारियों को पत्र लिखकर चुनाव ड्यूटी में हिस्सा ना लेने वाले कर्मचारियों पर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिये हैं. बता दें कि मतदान के दौरान गोंडा लोकसभा संसदीय क्षेत्र में लगभग 120 और कैसरगंज संसदीय क्षेत्र में 114 मतदानकर्मी ड्यूटी से गैरहाजिर रहे. यह भी पढ़ेंः UP Weather: आग बरसा रहे सूर्यदेव, यूपी में अगले 3 दिन कैसा रहेगा मौसम, लू का अलर्ट जारी 234 मतदान कर्मियों पर एक्शन डीएम नेहा शर्मा ने कहा कि चुनाव ड्यूटी के दौरान जो कर्मी पोलिंग पार्टी रवाना होने पर बिना किसी सूचना के नदारद रहे हैं. ऐसे गैरजिम्मेदार कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. 234 लापरवाह कर्मियों के चिन्हित किया गया है. इस लिस्ट में तकरीबन 79 अध्यापक, सहायक अध्यापक, 60 शिक्षा मित्र, 11 ग्राम रोजगार सेवर, 20 सफाईकर्मी, 8 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, वरिष्ठ सहायक क्लर्क, चपरासी पशुधन प्रसार अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी सहित 29 विभागों के अन्य पदों के 234 मतदानकर्मी शामिल हैं. कार्रवाई के सख्त आदेश डीएम ने कार्रवाई को लेकर सख्त निर्देश दिये हैं. उन्होंने अफसरों की चेतावनी देते हुए कहा कि अधीनस्थ कर्मचारियों पर एफआईआर दर्ज कराकर प्रभारी मतदान कर्मी/सीडीओ को एक कॉपी उपलब्ध कराएं. इसके लिए तीन दिन का समय दिया गया है. इससे मतदान कर्मियों में हड़कंप मच गया है. Tags: Gonda news, Loksabha Election 2024, UP newsFIRST PUBLISHED : May 26, 2024, 08:46 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed