12000 KMPH की प्रचंड स्पीड 1500 किलोमीटर तक दुश्मन को करेगा खाक
12000 KMPH की प्रचंड स्पीड 1500 किलोमीटर तक दुश्मन को करेगा खाक
Anti Ship Hypersonic Missile: चीन की विस्तारवादी और पाकिस्तान की टेरर बेस्ड डिप्लोमेसी से पूरी दुनिया वाकिफ है. दुर्भाग्य से इन दोनों देशों की सीमाएं भारत से लगती हैं. पाकिस्तान वेस्टर्न और चीन देश के ईस्टर्न बॉर्डर पर स्थित हैं, ऐसे में भारत के लिए अपने डिफेंस सिस्टम को अपग्रेड और मजबूत करना जरूरी है. खासकर ऑपरेशन सिंदूर और चीन-पाकिस्तान की मिलीभगत सामने आने के बाद भारत काफी चौकस हो गया और दो फ्रंट पर युद्ध जैसे हालात से निपटने की तैयारी कर रहा है.