लोकसभा चुनाव के 5वें चरण में महाराष्ट्र में सजा VIP दंगल कई दिग्गज दांव पर

महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को 5 सीट, दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 8 सीट, तीसरे चरण में 7 मई को 11 सीट और चौथे चरण में 13 मई को 11 सीटों पर मतदान हुआ.

लोकसभा चुनाव के 5वें चरण में महाराष्ट्र में सजा VIP दंगल कई दिग्गज दांव पर
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में महाराष्ट्र की 13 सीटों पर मतदान होगा. महाराष्ट्र में मतदान का यह आखिरा चरण है. महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में से 35 सीटों पर पिछले चार चरणों में मतदान हो चुका है. सोमवार को जिन सीटों पर वोट डाले जाएंगे उनमें भिवंडी, डिंडोरी, धुले, नासिक, पालघर, कल्याण, थाणे, मुंबई नॉर्थ, मुंबई नॉर्थ-वेस्ट, मुंबई नॉर्थ-ईस्ट, मुंबई नॉर्थ सेंट्रल, मुंबई साउथ सेंट्रल और मुंबई साउथ लोकसभा सीट शामिल हैं. 20 मई को होने वाले चुनाव में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, भारती पवार, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे और उज्जवल निकम जैसे दिग्गज मैदान में हैं. महाराष्ट्र में मुख्य लड़ाई बीजेपी, शिंदे गुट वाली शिवसेना और अजित पवार वाली एनसीपी के महायुति गठबंधन तथा महा विकास अघाड़ी से हो रहा है. महा विकास अघाड़ी में कांग्रेस, शरद पवार वाली एनसीपी, उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना आदि पार्टी शामिल हैं. मुंबई उत्तर सीट पर पीयूष गोयल की अग्नि परीक्षा महाराष्ट्र की वीआईपी सीट मुंबई उत्तर पर बीजेपी के पीयूष गोयल और कांग्रेस के भूषण पाटिल के बीच मुकाबला देखने को मिल रहा है. पीयूष गोयल केंद्र सरकार में वाणिज्य और उद्योग मंत्री हैं. वे तीन बार राज्यसभा सदस्य रह चुके हैं और पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. मुंबई उत्तर लोकसभा सीट पर पिछले दो बार से बीजेपी के गोपाल शेट्टी लगातार जीत रहे थे. लेकिन इस बार बीजेपी ने उनका टिकट काटकर पीयूष गोयल को मैदान में उतारा है. मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से राम नाईक, गोविंदा और संजय निरुपम जैसे दिग्गज नेता सांसद रह चुके हैं. कांग्रेस ने पीयूष गोयल के सामने भूषण पाटिल को टिकट दिया है. डिंडोरी लोकसभा सीट (Dindori Lok Sabha Election) डिंडोरी (दिंडोरी) लोकसभा सीट पर लगातार तीन बार से बीजेपी का कब्जा है. बीजेपी ने वर्तमान सांसद भारती पवार को फिर से मैदान में उतारा है. भारती पवार भी केंद्र में मंत्री हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में भारती पवार एनसीपी के टिकट पर बीजेपी के हाथों परास्त हुई थीं. पिछले तीन चुनावों में यहां बीजेपी और एनसीपी में कड़ी टक्कर देखने को मिली है. इस बार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने भास्कर भगरे को टिकट दिया है. डिंडोरी लोकसभा क्षेत्र में विधानसभा की छह सीटें आती हैं. छह में से 4 पर एनसीपी का कब्जा है. एक पर बीजेपी और एक सीट पर शिवसेना का विधायक है. कल्याण में उपमुख्यमंत्री के बेटे की लड़ाई महाराष्ट्र की कल्याण लोकसभा सीट भी वीआईपी सीट बनी हुई है. क्योंकि यहां से महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे मैदान में हैं. उनके सामने शिवसेना (उद्धव ठाकेर) से वैशाली दरेकर राणे चुनौती दे रही हैं. कल्याण लोकसभा सीट पर पहली बार 2009 में चुनाव हुआ था. तभी से यहां पर शिवसेना का कब्जा है. यहां भी तीनों चुनाव में शिवसेना और एनसीपी के बीच टक्कर देखी गई है. श्रीकांत शिदे ने यहां से लगातार दो बार जीत हासिल की है. श्रीकांत पेशे से डॉक्टर हैं. शिंदे को चुनौती दे रहीं वैशाली दरेकर दो बार पार्षद रह चुकी हैं. वे 2009 में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के टिकट पर यहां से चुनाव लड़ चुकी हैं, लेकिन 1.02 लाख वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं. मुंबई उत्तर मध्य लोकसभा सीट महाराष्ट्र की मुंबई नॉर्थ सेंट्रल लोकसभा सीट भी इन दिनों खूब चर्चा में हैं. क्योंकि बीजेपी ने यहां से हाई प्रोफ़ाइल वकील उज्जवल निकम को अपना प्रत्याशी बनाया है. उज्जवल निकम को चुनौती देने के लिए कांग्रेस ने वर्षा गायकवाड़ को टिकट दिया है. पिछले दो बार से इस सीट पर बीजेपी की पूनम महाजन जीतती आ रही हैं. लेकिन इस बार पार्टी ने पूनम का टिकट काटकर पद्मश्री से सम्मानित मशहूर वकील उज्जवल निकम को टिकट दिया है. उज्जवल निकम 26/11 मुंबई हमले के केस में सरकारी वकील थे. वे 1993 बम ब्लास्ट, गुलशन कुमार मर्डर केस, प्रमोद महाजन मर्डर केस से भी जुड़े थे. उनके सामने चुनौती दे रहीं वर्षा गायकवाड़ धारावी से 4 बार विधायक चुनी गई हैं. वे उद्धव ठाकरे और अशोक चव्हाण वाली सरकार में मंत्री भी रही हैं. भिवंडी से हैट्रिक की तैयारी में केंद्रीय मंत्री महाराष्ट्री की भिवंडी लोकसभा सीट पर पिछले दो बार से बीजेपी का कब्जा है और कपिल पटेल यहां से लगातार जीतते आए हैं. बीजेपी ने तीसरी बार कपिल पटले को ही मैदान में उतारा है. उनका मुकाबला शरद पवार की एनसीपी के सुरेश गोपीनाथ म्हात्रे से हो रहा है. सुरेश बाल्या मामा नाम से मशहूर हैं और अब तक कई पार्टियां बदल चुके हैं. 2019 के चुनाव में बीजेपी के कपिल पटेल ने कांग्रेस के सुरेश काशीनाथ तावड़े को 1.56 लाख वोटों से हराया था. 2014 के चुनाव में भी बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला हुआ था. 2009 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के सुरेश तावड़े ने जीत हासिल की थी. भिवंडी लोकसभा क्षेत्र में विधानसभा की 6 सीटें आती हैं. इनमें दो पर बीजेपी, दो पर शिवसेना, एक पर एनसीपी और एक पर समाजवादी पार्टी का कब्जा है. इस तरह महाराष्ट्र की 13 में से 5 सीटें हाईप्रोफाइल सीट बनी हुई हैं. ये तो 4 जून को ही स्पष्ट हो पाएगा कि वीआईपी खास बने रहते हैं या आम आदमी हो जाएंगे. गठबंधन के हिसाब से यहां बीजेपी 28 सीटों पर, एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना 15 सीटों पर, एनसीपी 4 और राष्ट्रीय समाज पक्ष एक सीट पर चुनाव लड़ रहा है. इंडिया गठबंधन की ओर से शिवसेना (यूबीटी) 21 सीटों पर, कांग्रेस 17, एनसीपी (शरद पवार) 10 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. असदुद्दीन ओवैसी वाली एआईएमआईएम तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही है. 2019 में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी और शिवसेना का गठबंधन था. लेकिन बाद में शिवसेना और एनसीपी में टुकड़े हो गए. जिनमें से एक गुट बीजेपी में शामिल हो गया और नई सरकार बना ली. Tags: Bhiwandi lok sabha election, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Mumbai NewsFIRST PUBLISHED : May 18, 2024, 14:43 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed