नई दिल्ली. न्यूज 18 हिन्दी पर लोकप्रिय लाइव डिबेट शो प्रसारित किया जाता है. इसमें देश को प्रभावित करने वाले मुद्दों पर बहस की जाती है. इसमें विभिन्न पक्षों के लोगों को आमंत्रित किया जाता है. अनेक दलों के नेताओं को भी उनका पक्ष रखने के लिए इन्वाइट किया जाता है. लोकप्रिय डिबेट शो ‘ये देश है हमारा’ में अन्य मेहमानों के साथ ही समाजवादी पार्टी का पक्ष रखने के लिए प्रदीप और बीजेपी का पक्ष रखने के लिए शहजाद पूनावाला को आमंत्रित किया गया था. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल में ही सपा पर हमला बोलते हुए कहा था- देख सपाई, बिटिया घबराई. उनके इस बयान और पूर्ववर्ती सरकारों के दौरान क्राइम को लेकर बहस चल रही थी.
टीवी पर लाइव डिबेट के दौरान सपा प्रवक्ता ने राम मंदिर का उल्लेख कर दिया. उन्होंने वहां काम करने वाली एक दलित बिटिया के साथ रेप होने का दावा कर डाला. इसपर बीजेपी का पक्ष रख रहे शहजाद पूनावाला उत्तेजित हो गए. बाद में सपा प्रवक्ता बैकफुट पर जाते दिखे. उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि राम मंदिर में काम करने वाली दलित बेटी के साथ बर्बरता हुई है. हालांकि, इस बीच तीखी बहस होने लगी. साथ ही लाइव डिबेट में ‘शेम-शेम’ के नारे भी लगने लगे.
मुंगेर भूल जाइए…अब MP में धड़ल्ले से बन रहे अवैध हथियार, लॉरेंस बिश्नोई से लेकर बमबीहा गैंग और खालिस्तानियों को सप्लाई
शहजाद पूनावाला ने लहराया पर्चा
इस बीच शहजाद पूनावाला ने सपा प्रवक्ता का पर्चा लेकर उसे पढ़ने लगे. उन्होंने बताया कि इसमें अयोध्या में रेप की बात है न कि राम मंदिर को लेकर कुछ लिखा गया है. इसके बाद अन्य लोग भी सपा प्रवक्ता पर हमलावर हो गए. डिबेट का हिस्सा बनी ऑडिएंस भी उत्तेजित हो गई. इस दौरान सपा प्रवक्ता से माफी मांगने की डिमांड होने लगी. CM Yogi ने सपा को दिया नया ब्रांड? SP प्रवक्ता का जवाब… | Ye Desh Hai Hamara | Maharashtra Elections#YeDeshHaiHamara #MaharashtraElections | @AMISHDEVGAN pic.twitter.com/eOMIXxWg3k
— jharkhabar.com India (@jharkhabar.comIndia) November 10, 2024
सपा पर हमला
इससे पहले बहस की शुरुआत में जब शासन-प्रशासन की बात उठी तो सपा प्रवक्ता ने पहले अपना पक्ष रखा. इसके बाद शहजाद पूनावाला भी अपना पक्ष रखने लगे. पूनावाला ने इस दौरानप मुलायम सिंह के ‘लड़के हैं’ वाले बयान को लोगों को याद कराया. साथ ही सपा शासनकाल में मंत्री रहे गायत्री प्रजापति से जुड़े मामले को भी दोहराया. इसके साथ ही सपा सरकार पर अपराध को लेकर कई आरोप भी लगाए.
Tags: National News, Trending news, Viral news
FIRST PUBLISHED : November 10, 2024, 21:56 IST