Nainital News: भवाली में इन दिनों दिख रहे खतरनाक डायनासोर जानिए क्या है मामला
Nainital News: भवाली में इन दिनों दिख रहे खतरनाक डायनासोर जानिए क्या है मामला
नैनीताल शहर से कुछ किलोमीटर दूर स्थित भवाली नगरपालिका ग्राउंड में इन दिनों मेला लगा हुआ है. जबकि यह मेला स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों को भी आकर्षित कर रहा है. वहीं, डायनासोर के रोबोटिक मॉडल्स को देखने के लिए 100 रुपये का टिकट रखा गया है.
(रिपोर्ट- हिमांशु जोशी)
नैनीताल. उत्तराखंड के नैनीताल शहर से कुछ किलोमीटर दूर स्थित भवाली के नगरपालिका ग्राउंड में इन दिनों मेला (Bhowali Fair) लगा हुआ है. यह मेला एक निजी मीडिया समूह और इवेंट पैराडाइज की तरफ से आयोजित किया गया है. भवाली में दो साल बाद यह मेला लगा है. प्रदर्शनी में कई तरह के स्टॉल लगे हुए हैं. इनमें सबसे ज्यादा आकर्षित करने वाला है डायनासोर पार्क (Dinosaur Park in Bhowali). यह पार्क मेला घूमने आने वाले स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों को भी आकर्षित कर रहा है.
डायनासोर पार्क में कई तरह के रोबोटिक डायनासोर देखने को मिल रहे हैं. जबकि डायनासोर के ये मॉडल काफी रियलिस्टिक दिखते हैं. कुछ डायनासोर अपनी पलकें झपकाते दिखाई दे रहे हैं, तो कुछ अपने हाथ-पैर हिलाते हुए. इसके अलावा यहां एक गोरिल्ला भी दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है.
डायनासोर पार्क का टिकट 100 रुपये
डायनासोर पार्क बच्चों के साथ-साथ बड़ों को भी काफी लुभा रहा है. केवल स्थानीय लोग ही नहीं बल्कि पर्यटक भी इन्हें देख बेहद खुश हो रहे हैं. डायनासोर के रोबोटिक मॉडल्स को देखने के लिए 100 रुपये का टिकट रखा गया है. भवाली मुख्य शहर में स्थित नगरपालिका ग्राउंड में लगे इस मेले तक आप आसानी से पहुंच सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Nainital news, Nainital tourist placesFIRST PUBLISHED : June 26, 2022, 11:16 IST