हरियाणा में सरकारी नौकरियों की खरीद-फरोख्तः भाजपा नेता पर 20 लाख रुपये की ठगी का आरोप
हरियाणा में सरकारी नौकरियों की खरीद-फरोख्तः भाजपा नेता पर 20 लाख रुपये की ठगी का आरोप
Haryana News: एसपी शशांक कुमार सावन ने कहा कि शिकायत के आधार पर जांच की जाएगी. पीड़ित का कहना है कि आरोपी विनोद खर्ब उन्हें बीजेपी नेता एसएससी मेंबर सत्यवान शेर से उन्हें मिलवाकर भी लाया था, जिससे उन्हें विश्वाश था कि उनका काम हो जाएगा.
हाइलाइट्सएसआई भर्ती के नाम पर 20 लाख रुपये ठगने का आरोप लगाया.एसपी शशांक कुमार सावन ने कहा कि शिकायत के आधार पर जांच की जाएगी.
पानीपत. हरियाणा में सरकारी नौकरियों की खरीद-फरोख्त मामले में एक और मोड़ सामने आया है. मतलौडा खंड के ही गांव अहमदपुर माजरा निवासी वेदपाल ने विनोद पर एसआई भर्ती के नाम पर 20 लाख रुपये ठगने का आरोप लगाया है, जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस अधीक्षक से की है. इस पर एसपी ने मतलौडा थाने को कार्रवाई का आदेश दिया है. बता दें कि आरोपी विनोद खर्ब पुंडरी विधायक रणधीर गोलन के बेटे अमित के अलावा भी कई अन्य लोगों से नौकरी लगवाने के नाम पर पैसे ऐंठ चुका है.
शिकायतकर्ता वेदपाल ने एक पेनड्राइव भी दिखाई. दावा किया कि इसमें उनकी और आरोपी विनोद खरब की फोन पर बातचीत की करीब 300 ऑडियो रिकॉर्डिंग हैं. इसके अलावा विनोद उनके आसपास के कई गांवों के प्रतिष्ठित लोगों से भी नौकरी लगाने के नाम पर पैसे ऐंठ चुका है. उन्होंने कहा कि पैसे वापस मांगने पर उन्हें जान से मारने तक की धमकी दी जा रही है. अगर पुलिस ने इस प्रकरण में कार्रवाई नहीं की तो वे ब्लॉक के 20 गांवों के सरपंचों और मौजिज लोगों के साथ गृहमंत्री से मिलेंगे.
वेदपाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि विनोद का उनके घर काफी दिनों से आना जाना था. उनके दामाद अंकित ने हरियाणा पुलिस में एसआई पद के लिए आवेदन किया था. विनोद ने झांसा दिया कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग में उनकी सेटिंग है. वे उनके दामाद को 40 लाख रुपये में नौकरी दिला देंगे. इसके एवज में उनसे 20 लाख रुपये पहले ऐंठ लिए और काम होने के बाद 20 लाख रुपये देने की डील हुई थी. भर्ती में उनके दामाद का नंबर नहीं आया तो मालूम हुआ कि उनके साथ ठगी हुई है. ये बातें एक साल पुरानी हैं. तब से लेकर अब तक वेदपाल उनसे पैसे वापस मांगते आ रहे हैं, लेकिन विनोद उनको आश्वासन पर आश्वासन देता आया है. वेदपाल ने कहा कि इस प्रकरण में विनोद अकेला नहीं था. कुछ और लोग भी हैं.
क्या कहती है पुलिस
एसपी शशांक कुमार सावन ने कहा कि शिकायत के आधार पर जांच की जाएगी. पीड़ित का कहना है कि आरोपी विनोद खर्ब उन्हें बीजेपी नेता एसएससी मेंबर सत्यवान शेर से उन्हें मिलवाकर भी लाया था, जिससे उन्हें विश्वाश था कि उनका काम हो जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Government jobs, Haryana police, Himachal GovernmentFIRST PUBLISHED : September 16, 2022, 10:07 IST