Mann ki Baat Live: मन की बात कार्यक्रम शुरू पीएम मोदी ने जन आंदोलन का किया जिक्र

आज पीएम नरेंद्र मोदी मन की बात का 90वीं कड़ी को संबोधित करने जा रहे हैं. पीएम मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को आधे घंटे के इस रेडियो प्रोग्राम में देश के लोगों के साथ जुड़ते हैं.

Mann ki Baat Live: मन की बात कार्यक्रम शुरू पीएम मोदी ने जन आंदोलन का किया जिक्र
नई दिल्ली. पीएम नरेंद्र मोदी अभी थोड़ी देर में ही अपने मन की बात कार्यक्रम की 90वीं कड़ी में देश की जनता के साथ जुड़ने जा रहे हैं. हर बार की तरह इस कड़ी का भी ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन के सभी केंद्रों से सीधा प्रसारण किया जाएगा. मन की बात कार्यक्रम की पहली कड़ी 3 अक्टूबर 2014 को प्रसारित की गई थी. पीएम मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को आधे घंटे के इस रेडियो प्रोग्राम में देश के लोगों के साथ जुड़ते हैं. इससे पहले 25 जून को पीएम मोदी ने मन की बात की इससे पहले की कड़ियों की प्रमुख बातों से जुड़ी एक ई-बुक भी साझा की थी. आइए जानते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात. अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने कहा “मेरे प्यारे देशवासियो, नमस्कार. ‘मन की बात’ के लिए मुझे आप सभी के बहुत सारे पत्र मिले हैं, social media और NaMo App पर भी बहुत से सन्देश मिले हैं, मैं इसके लिए आपका बहुत आभारी हूँ.” ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Mann Ki Baat, PM ModiFIRST PUBLISHED : June 26, 2022, 11:00 IST