अल्ट्रासाउंड में दी गलत रिपोर्ट महिला ने दिया बिना हाथ-पैर वाले बच्चे को जन्म अब नर्सिंग होम पर लगा जुर्माना
अल्ट्रासाउंड में दी गलत रिपोर्ट महिला ने दिया बिना हाथ-पैर वाले बच्चे को जन्म अब नर्सिंग होम पर लगा जुर्माना
ओडिशा (Odisha) के जगतसिंहपुर (Jagatsinghpur) में कंज्यूमर कोर्ट ने एक नर्सिंग होम पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. दरअसल, नर्सिंग होम ने एक गर्भवती महिला को तीन बार गलत रिपोर्ट दिए. अस्पताल ने बच्चे के शारीरिक विकृति के बारे में परिवार को कुछ नहीं बताया. फिर महिला ने बिना हाथ-पैर वाले बच्चे को जन्म दिया.
जगतसिंहपुर. ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, एक गर्भवती को गलत रिपोर्ट दे दी. फिर महिला ने शारीरिक विकृति वाले बच्चे को जन्म दिया. अब उपभोक्ता अदालत ने नर्सिंग होम पर फाइन लगाया है. नर्सिंग होम ने महिला की सोनोग्राफी की रिपोर्ट सही नहीं दी. महिला ने प्रेगनेंसी के दौरान तीन बार टेस्ट कराए, लेकिन तीनों बार नर्सिंग होम ने बच्चे की सही तस्वीर नहीं दी. अब कंज्यूमर कोर्ट ने फाइन की रकम पीड़ित महिला को देने का आदेश दिया है.
जगतसिंहपुर जिला उपभोक्ता विवाद निवारण मंच ने नर्सिंग होम को 10 लाख रुपये पीड़ित परिवार को देने को कहा है. इतना ही नहीं नर्सिंग होम के मालिकों को महिला को हुए मानसिक पीड़ा के लिए 50 हजार रुपये और मुकदमे की लागत 4 हजार रुपये भी देने का निर्देश दिया है.
उपभोक्ता फोरम ने दिया बड़ा आदेश
उपभोक्ता अदालत ने अपने आदेश में कहा है कि अगर महिला को बच्चे की विकलांगता के बारे में पहले से पता चलता तो वह अबॉर्शन भी करा सकती थी. महिला को नर्सिंग होम की रिपोर्ट पर विश्वास था. फिर उसने शारीरिक रूप से विकलांग बच्चे को जन्म दिया. नर्सिंग होम ने महिला को तीन बार गलत रिपोर्ट दी है. कंज्यूमर कोर्ट ने गर्भवती महिला को गलत रिपोर्ट देने के मामले को बड़ी लापरवाही माना है. कंज्यूमर कोर्ट ने नर्सिंग होम को 45 दिन के अंदर जर्माने की राशि देने का आदेश दिया है. फाइन नहीं देने पर नर्सिंग होम को हर साल 8 फीसदी ब्याज दर से पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये देने होंगे.
ये भी पढ़ें: यह चमत्कार नहीं तो और क्या? अस्पताल में 7 माह से बेहोश पड़ी महिला ने दिया बच्ची को जन्म
जानें क्या है पूरा मामला
दरअसल, जगतसिंहपुर जिले के तिरटोल थाना क्षेत्र के जयापुर गांव की महिला ने पटकुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्त्री रोग विशेषज्ञ की सलाह के बाद अल्ट्रासाउंड टेस्ट कराया था. रहमा इलाके के नर्सिंग होम ने महिला को तीन नॉर्मल रिपोर्ट दी. इसके बाद महिला ने शारीरिक रूप से विकलांग बच्चे को जन्म दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Child, Trending news, Viral newsFIRST PUBLISHED : October 28, 2022, 17:13 IST