₹5000 करोड़ की लागत 125 प्रोजेक्ट तोप हो या टैंक दुश्मन का काम होगा तमाम
₹5000 करोड़ की लागत 125 प्रोजेक्ट तोप हो या टैंक दुश्मन का काम होगा तमाम
Leh Ladakh 125 Project: भारत के एक तरफ पाकिस्तान तो दूसरी तरफ चीन स्थित है. पाकिस्तान की आतंकपरस्त नीतियों से पूरी दुनिया वाकिफ है. वहीं, चीन की विस्तारवादी नीतियों के बारे में पूरी दुनिया जानती है, ऐसे में भारत के लिए जरूरी है कि पश्चिम से लेकर उत्तर और पूरब तक की सीमाओं को दुरुस्त किया जाए. रविवार 7 दिसंबर 2025 का दिन इस लिहाज से ऐतिहासिक और काफी अहम है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक साथ 125 प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया.