भारतीय की बेटी कमला बनी इस देश की पीएम PM मोदी ने X पर दी बधाई
कैरेबियन देश त्रिनिदाद और टोबैगो (T&T) को नई प्रधानमंत्री मिल चुकी हैं. भारत मूल की कमला परसाद बिसेसर 10 साल के बाद कैरेबियाई देश की सत्ता में वापसी की है. वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने उनको एक्स पर बधाई दी है.
