ग्रामीण अर्थव्यवस्था के विशेषज्ञ और दिग्गज अर्थशास्त्री अभिजीत सेन का निधन

Economist Abhijit Sen dies: भारत के दिग्गज अर्थशास्त्री अभिजेत सेन का निधन हो गया है. वे 72 साल के थे. उन्हें रात 11 बजे हार्ट अटैक का दौरा पड़ा जिसके बाद अस्पताल में उनका निधन हो गया.अभिजीत सेन ग्रामीण अर्थव्यवस्था के विशेषज्ञ माने जाते थे.

ग्रामीण अर्थव्यवस्था के विशेषज्ञ और दिग्गज अर्थशास्त्री अभिजीत सेन का निधन
नई दिल्ली. भारत के दिग्गज अर्थशास्त्री और योजना आयोग के पूर्व सदस्य अभिजीत सेन का सोमवार रात निधन हो गया. वह 72 वर्ष के थे. अभिजीत सेन ग्रामीण अर्थव्यवस्था के विशेषज्ञ माने जाते थे. सेन के भाई डॉ प्रणव सेन ने कहा, ‘‘अभिजीत सेन को रात करीब 11 बजे दिल का दौरा पड़ा. हम उन्हें अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक उनका निधन हो चुका था.’’चार दशक से अधिक के अपने करियर में अभिजीत सेन ने नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में अर्थशास्त्र पढ़ाया और कईं महत्वपूर्ण सरकारी पदों पर रहे. वे कृषि लागत और मूल्य आयोग के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. सेन 2004 से 2014 तक योजना आयोग के सदस्य थे. उस वक्त मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | FIRST PUBLISHED : August 30, 2022, 08:38 IST