वैक्सीन या दवा भारत में चिकुनगुनिया से बचने के लिए क्या हैं उपाय
How to prevent chikungunya: चिकुनगुनिया वायरस के केसेज लगातार बढ़ रहे हैं. हालांकि अभी तक न तो इसकी कोई वैक्सीन बनी है और न ही इसे ठीक करने की कोई दवा है. चिकुनगुनिया होने पर सिर्फ लक्षणों आधार पर इलाज किया जाता है. हालांकि इससे बचाव के उपाय हैं.
