ट्रेन-बस छोडि़ए इस देश ने फ्री कर दिया हवाई जहाज का सफर भारतीयों को भी फायदा
Japan Tourism : जापान घूमने जाने वाले विदेशी सैलानियों के लिए तगड़ा ऑफर आया है. जापान एयरलाइंस ने ऐलान किया है कि इन सैलानियों को देश के भीतर 60 जगहों पर जाने के लिए फ्री हवाई यात्रा उपलब्ध कराई जाएगी.
