एम्स अस्पताल है या कॉलेज यहां इलाज होता है या पढ़ाई दूर हो जाएगा कन्फ्यूजन
एम्स अस्पताल है या कॉलेज यहां इलाज होता है या पढ़ाई दूर हो जाएगा कन्फ्यूजन
AIIMS hospital or college: एम्स में सबसे अच्छा इलाज होता है, ये तो आपने सुना होगा, लेकिन हाल ही में एम्स को NIRF रैंकिंग में भारत का टॉप मेडिकल कॉलेज घोषित किया गया है, ऐसे में सवाल है कि एम्स अस्पताल है या कॉलेज? यहां मरीजों का इलाज होता है या पढ़ाई होती है? क्या पढ़ाई वाला एम्स और इलाज वाला एम्स दो अलग-अलग संस्थाएं हैं या एक ही हैं? अगर आप भी इसे लेकर भ्रम में हैं तो आज आपका सारा कन्फ्यूजन दूर हो जाएगा.