सिंगापुर की जितनी आबादी एम्स ने एक साल में उतने मरीजों का किया इलाज

एम्‍स द‍िल्‍ली देश का सबसे प्रत‍िष्ठित संस्‍थान है. यहां इलाज कराने के लिए देश ही नहीं बल्‍क‍ि विदेशों से भी मरीज आते हैं. पिछले एक साल में एम्‍स ने मरीजों की संख्‍या को लेकर बड़ा र‍िकॉर्ड बनाया है, जो बताता है क‍ि मरीजों का भरोसा एम्‍स द‍िल्‍ली पर सबसे ज्‍यादा है.

सिंगापुर की जितनी आबादी एम्स ने एक साल में उतने मरीजों का किया इलाज