पहाड़ों से मलबा गिरा चीखते-भागते यात्री… किश्तवाड़ में बादल फटने का नया डरावना वीडियो
पहाड़ों से मलबा गिरा चीखते-भागते यात्री… किश्तवाड़ में बादल फटने का नया डरावना वीडियो
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में मचैल माता यात्रा के दौरान बादल फटने का एक और वीडियो सामने आया है. घटना चशोती मार्ग की है, जहां श्रद्धालु यात्रा कर रहे थे. अचानक पहाड़ियों से मलबा नीचे आने लगा तो यात्रियों में भगदड़ मच गई. वीडियो में लोग डर के मारे भागते नजर आ रहे हैं. कुछ ही समय बाद वही मलबा उसी मार्ग पर आ पहुंचा, जिससे बड़ा हादसा हो गया. अब तक 60 से ज्यादा लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. राहत और बचाव टीमें लगातार तलाश में जुटी हैं, लेकिन मुश्किल भरे हालात के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन चुनौतीपूर्ण बना हुआ है.