हरियाणा के यमुनानगर में फैला डायरिया बुजुर्ग की मौत अब तक 121 मरीज आए सामने
हरियाणा के यमुनानगर में फैला डायरिया बुजुर्ग की मौत अब तक 121 मरीज आए सामने
Yamuna Nagar Diarrhea: हरियाणा में युमनानगर में बीते तीन माह में गांव में गंदा पानी आ रही है. लेकिन किसी ने सुनवाई नहीं की. अब गांव मुकरामपुर में डायरिया फैल गया है.
यमुनानगर. हरियाणा में विधानसभा चुनाव के बीच यमुनानगर के गांव मुकरामपुर में डायरिया फैल गया है. लगातार डायरिया के केस बढ़ रहे हैं और एक व्यक्ति की मौत हो गई है. करीब 121 ग्रामीणों में डायरिया की चपेट में आए हैं. इनमें से 28 लोगों का इलाज निजी और सरकारी अस्पताल में चल रहा है. ग्रामीण आरोप लगा रहे हैं कि पीने के पानी की पाइप लाइन में लीकेज होने की वजह से लोगों के घरों में गंदा पानी आ रहा है और लोग बीमार हो रहे हैं.
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि संबंधित अधिकारी को जानकारी भी दी गई, लेकिन किसी ने भी इसे गंभीरता से नहीं लिया और अब 100 से ज्यादा लोग हैं.
उधऱ, 65 वर्षीय जैरनैल सिंह के भाई ने कहा कि गंदा पानी पीने की वजह से उनके भाई की मौत हो गई. कई दिनों से पीने के पानी में दिक्कत आ रही है. जबसे बरसात शुरू हुई है, तब से ग्रामीण बीमार होना शुरू हो गए. उन्होंने बताया कि कई लोग हॉस्पिटल में भर्ती हैं. उन्होंने कहा की पानी के पाइप में लीकेज होने के कारण ही यह समस्या ज़्यादा हुई है और बुखार, उल्टी, दस्त, शरीर में अकड़न महसूस हो रही है. अब सरकारी अधिकारी यहाँ पहुँच कर सैंपल ले रहे हैं.
ग्रामीण असलम ने कहा की पिछले दो से तीन महीनो से पानी में दिक्कत आ रही है और पानी में कीड़े निकल रहे हैं. सरकारी पाइप में लीकेज होनी की वजह से गांव में डायरिया की बीमारी फैल गई है. उन्होंने कहा कि कई बार ट्यूबवैल ऑपरेटर को भी शिकायत की, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ.
स्वास्थ्य विभाग की प्रधान चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दिव्या मंगला ने कहा कि गांव मुकारमपुर में डायरिया फैलने से 121 लोग शिकार हुए है. उन्होंने कहा की पीने के पानी की पाइप लाइन में लीकेज होनी की वजह से गावं में यह बीमार तेजी से फैल रही है. उन्होंने बताया कि 19 मरीज प्राइवेट हॉस्पिटल है तो 9 मरीज सरकारी हॉस्पिटल में अपना इलाज करवा रहे हैं. उन्होंने माना कि पानी की गुणवत्ता की जांच में पानी सही नहीं मिला है और उसमे बैक्टेरिया पाया गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीमों का गठन कर दिया है और सभी घरों से सैंपल लिए जा रहे है. डॉक्टर दिव्या मंगला ने बताया कि लोगो को दवाई भी दी जा रही है. फिलहाल, 65 वर्ष के शख्स की मौत हुई है.
Tags: Clean water, Haryana news live, Haryana News Today, Yamunanagar NewsFIRST PUBLISHED : August 23, 2024, 07:54 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed