लॉरेंस बिश्नोई का सपना टूटा नहीं चाहता था कि भाई भारतीय जेल में आए

Lawrence Bishnoi News: खुद गुजरात की जेल में और भाई दिल्ली मुंबई की जेल में रहेगा. जल्द एनआईए और मुंबई पुलिस के अधिकारी अमेरिका जाएंगे.

लॉरेंस बिश्नोई का सपना टूटा नहीं चाहता था कि भाई भारतीय जेल में आए
Lawrence Bishnoi News: अमेरिकी प्रशासन ने भारत को आधिकारिक तौर पर अनमोल बिश्नोई की गिरफ्तारी की सूचना दे दी है. भारत में मौजूद अमेरिकी दूतावास के जरिए भारतीय एजेंसियों को सूचना दी गई है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को फर्जी पासपोर्ट मामले में अमेरिकी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. भारत को आधिकारिक तौर पर जानकारी देते हुए कहा गया है कि वह इस बाबत तमाम दस्तावेज अमेरिकी प्रशासन को जल्द मुहैया करा दें, जिससे अनमोल बिश्नोई को लेकर अमेरिकी प्रशासन अपना फैसला ले सके. इसके पहले अनमोल बिश्नोई को हिरासत में पुलिस थाने में रखा गया था लेकिन फर्जी पासपोर्ट मामले की सूचना मिलने के बाद उसे अमेरिकी आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन (ICE) द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार किए जाने के बाद उसे मध्य-पश्चिमी अमेरिकी राज्य आयोवा के पोट्टावट्टामी काउंटी जेल में रखा गया है. निगरानी में रखने के बाद हिरासत में लिया गया  भारतीय सुरक्षा एजेंसियों द्वारा इस बाबत अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों को सूचना दी गई थी. उसके बाद उनके सहयोग से एक सप्ताह तक लगातार की गई निगरानी के बाद उसे हिरासत में लिया गया. इसके बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने उसके फर्जी पासपोर्ट तथा फर्जी दस्तावेजों के बारे में अमेरिकी प्रशासन को जानकारी मुहैया कराई थी. इस जानकारी के बाद अमेरिकी प्रशासन ने अनमोल बिश्नोई को आधिकारिक तौर पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. माना रहा है कि जल्द ही इस बाबत नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी और मुंबई पुलिस के अधिकारी अनमोल से संबंधित दस्तावेज लेकर अमेरिका जाएंगे. अनमोल के भारत आने के बाद उसे दिल्ली मुंबई की जेल में रखा जाएगा. जबकि उसका भाई लॉरेंस गुजरात की जेल में बंद है. लॉरेंस नहीं चाहता था कि उसका भाई भारतीय जेल में बंद हो लेकिन जल्द ही वह दिल्ली की तिहाड़ जेल या मुंबई की किसी जेल में दिखाई देगा. Tags: Lawrence BishnoiFIRST PUBLISHED : November 20, 2024, 13:31 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed