ट्रेन में सीट बदल रहा था युवक बुजुर्ग ने कर दी ऐसी हरकत रोकनी पड़ी 2 ट्रेनें

Lalitpur News: चलती ट्रेन में आमतौर पर हर कोई सीट बदलता है. स्लीपर से लॉअर बर्थ पर आने के लिये भी युवक ने सीट बदली. लेकिन वह जैसे ही बैठने के लिये लॉअर बर्थ पर आया. उस सीट पर मौजूद बुजुर्ग पैसेंजर ने ऐसी हरकत कर दी कि पूरे डब्बे में हड़कंप मच गया. आइए विस्तार से जानते हैं पूरा मामला...

ट्रेन में सीट बदल रहा था युवक बुजुर्ग ने कर दी ऐसी हरकत रोकनी पड़ी 2 ट्रेनें
ललितपुरः उत्तर प्रदेश के ललितपुर में चलती ट्रेन में भयानक हादसा हो गया. एक युवक ट्रेन में अपने चाचा से सीट बदल रहा था. वह स्लीपर से नीचे उतरकर लॉअर बर्थ पर बैठने वाला था. तभी उस सीट पर बैठे एक बुजुर्ग ने ऐसी हरकत कर दी कि पूरे डब्बे में हड़कंप मच गया. लोग चीखने चिल्लाने लगे. तुरंत ही किसी ने ट्रेन की चेन खींचकर उसे रोक दिया. घटना की खबर जीआरपी को लगते ही महकमे में हड़कंप मच गया. दूसरी लाइन पर आ रही ट्रेन तक को रुकवाना पड़ गया. घटना ललितपुर की है. यहां मध्य प्रदेश के बीना जंक्शन के पास स्थित कंदौरा स्टेशन के समीप एक यात्री ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. आरपीएफ टीम ने युवक को इलाज के लिये जिला अस्पताल भेजा है. प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टर्स ने उसे झांसी रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि जनपद सीतापुर के गांव सदरपुर का रहने वाला 25 साल का मिराज अपने 27 साल के भतीजे आसिफ के साथ ट्रेन से सफर कर रहा था. दोनों शुक्रवार को सिकंदराबाद से राप्तीसागर एक्सप्रेस में सवार होकर लखनऊ जा रहे थे. यह भी पढ़ेंः UP Uttarakhand Live Update : उत्तराखंड उपचुनाव में कांग्रेस की बड़ी जीत, दोनों सीटों पर लहराया परचम, पढ़ें ताजा अपडेट ट्रेन में यात्रा करते समय एमपी के बीना जंक्शन इलाके में स्थित करोंदा स्टेशन के पास यात्री ट्रेन से गिरकर घायल हो गया. यह देख चाचा ने चेन खींचकर ट्रेन को रोका और तत्काल आरपीएफ पुलिस को सूचना दी. जानकारी मिलते ही आरपीएफ पुलिस मौके पर पहुंच गई. जहां से घायल को उठाया और बीना से आ रही दूसरी महाकाल ट्रेन को आरपीएफ ने स्टेशन मास्टर की मदद से करोंदा रेलवे स्टेशन पर रुकवाया. इलाज के लिए तत्काल ललितपुर जनपद के लिए पुलिस के साथ रवाना कर दिया. इसके बाद स्थानीय पुलिस की मदद से घायल को उपचार के लिये उसके चाचा के साथ जिला अस्पताल भेज दिया. घायल के चाचा ने बताया कि दोनों ट्रेन में थे. मैं नीचे की सीट पर बैठा और भतीजा सो रहा था. हमने कहा कि तुम नीचे की सीट पर बैठ जाओ हम सोएंगे. तो वह नीचे आया और हम ऊपर लेट गए. इसी बीच एक बुजुर्ग ने भतीजे की पीठ पर लात मार दी. जिससे वह ट्रेन से सीधा नीचे जा गिरा. फिर चैन खींचकर तुरंत ट्रेन को रोक दिया. वह दूसरी लाइन पर गिर गया था और बेहोश हो गया. उसकी हालात गंभीर है. इलाज कराया जा रहा है. Tags: Lalitpur news, UP news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : July 13, 2024, 14:55 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed