गर्ल्स हॉस्टल में ये क्या हो गया बाहर थीं लड़कियां तभी आई चौंकाने वाली आवाज

Girls Hostel Story: तेलंगाना के हनुमाकोंडा जिले में स्थित काकतीय विश्वविद्यालय के गर्ल्स हॉस्टल में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक हॉस्टल में लड़कियां कमरे से बाहर थीं. तभी कमरे से चौंकाने वाली आवाज आई. सभी कमरे की ओर भागीं. जब कमरे का नाजार देखा तो सभी हैरान रह गईं.

गर्ल्स हॉस्टल में ये क्या हो गया बाहर थीं लड़कियां तभी आई चौंकाने वाली आवाज
हनुमाकोंडा: तेलंगाना के हनुमाकोंडा जिले में स्थित काकतीय विश्वविद्यालय के गर्ल्स हॉस्टल में छत का कुछ हिस्सा टूटकर गिर गया. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. दुर्घटना काकतीय विश्वविद्यालय के पोथाना गर्ल्स हॉस्टल में घटी. शुक्रवार देर रात अचानक छत का कुछ हिस्सा भरभराकर कमरे में गिर गया. जिस समय ये घटना घटित हुई, उस समय हॉस्टल के कमरे में कोई मौजूद नहीं था. घटना की जानकारी मिलते ही रजिस्टरार मल्लारेड्डी ने पोथाना गर्ल्स हॉस्टल का दौरा किया. इस दौरान छात्राओं ने उनको घेर लिया और हॉस्टल के कमरों की हालत को लेकर नाराजगी जाहिर की. रजिस्टरार मल्लारेड्डी ने छात्राओं को शांत कराया और आश्वासन दिया कि उन्हें दूसरी इमारत उपलब्ध कराई जाएगी. पढ़ें- पंजाब में AAP का जादू कायम, हिमाचल में सुक्खू का पंजा मजबूत… क्या कहता है NDA-इंडिया गठबंधन का लिटमस टेस्ट दरअसल, इस हॉस्टल में घटी ये पहली घटना नहीं है बल्कि कुछ दिन पहले ही एक छात्रा के साथ हादसा हुआ था. हॉस्टल के कमरा नंबर 19 में उस पर सीलिंग फैन गिर गया था. जिससे छात्रा घायल हो गई थी उसके माथे पर 14 टांके भी लगाए गए थे. हादसे के बाद छात्रों का विरोध हादसे के विरोध में छात्राओं ने हॉस्टल के सामने धरना भी दिया था. उन्होंने हॉस्टल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया था. कहा था कि हॉस्टल में कई तरह की समस्याएं हैं. पुराने भवन की मरम्मत नहीं हुई है, वो जर्जर स्थिति में हैं और इनमें लगे पंखे भी ठीक नहीं हैं. अब छत के इस हिस्से के गिरने से भी छात्राएं डरी सहमी हैं. फिलहाल इस मामले में यूनिवर्सिटी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. Tags: Telangana, Telangana NewsFIRST PUBLISHED : July 13, 2024, 14:50 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed