किसान की बेटियों का युगांडा में कमाल पैरा बैडमिंटन में जीते 3 गोल्ड

25 वर्षीय रूचि ने बताया कि वह पांच इंटरनेशनल पर बैडमिंटन चैंपियनशिप में भाग ले चुकी हैं. इस चैंपियनशिप में उन्हें तीन गोल्ड मेडल हासिल हुए हैं और अब तक सभी चैंपियनशिप में लगभग 10 अलग-अलग मेडल को हासिल कर चुकी हैं.

किसान की बेटियों का युगांडा में कमाल पैरा बैडमिंटन में जीते 3 गोल्ड
लखनऊ: देश की बेटियों ने अपनी दिव्यांगता को अपनी कमजोरी नहीं बनने दिया. बल्कि उसे अपनी मजबूत बनाकर युगांडा में आयोजित अंतरराष्टीय पैरा बैडमिंटन ओपन चैंपियनशिप प्रतियोगिता में तीन गोल्ड और दो कांस्य पदक हासिल किया. अंतरराष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय की छात्रा रुचि त्रिवेदी ने तीन गोल्ड और स्वाति ने दो कांस्य पदक अपने नाम दर्ज कराकर देश का परचम युगांडा में लहराया है. आपको बता दें कि युगांडा में आयोजित अंतरराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन ओपन चैंपियनशिप टूर्नामेंट में इस विश्वविद्यालय की तीन छात्राओं जैसे स्वाति बीए प्रथम वर्ष, कनक सिंह जादौन एमबीए प्रथम वर्ष, रुचि त्रिवेदी बीए प्रथम वर्ष ने भाग लिया था. पिता हैं किसान 25 वर्षीय रूचि ने बताया कि वह पांच इंटरनेशनल पर बैडमिंटन चैंपियनशिप में भाग ले चुकी हैं. इस चैंपियनशिप में उन्हें तीन गोल्ड मेडल हासिल हुए हैं और अब तक सभी चैंपियनशिप में लगभग 10 अलग-अलग मेडल को हासिल कर चुकी हैं. उन्होंने बताया कि उनके पिता किसान हैं. उनकी आर्थिक स्थिति बहुत ज्यादा अच्छी नहीं है. कोच गौरव हैं, जो राष्ट्रीय स्तर पर ट्रेनिंग करते हैं. उन्होंने बताया कि पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में दिक्कत आती है क्योंकि वह व्हीलचेयर पर बैठकर खेलती हैं, क्योंकि उनका एक पैर सही नहीं है. ऐसे में बार-बार बैडमिंटन व्हीलचेयर के टायर से लड़ता है, जिस वजह से काफी चुनौतियां आती हैं. एक हाथ नहीं फिर भी जीता कांस्य पदक स्वाति ने बताया कि वह जालौन जिले की रहने वाली हैं. पिता किसान हैं, खेती करते हैं. बहुत ही छोटे से जिले से वह आती हैं. आर्थिक स्थिति भी अच्छी नहीं है. फिलहाल वह डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय से बीए प्रथम वर्ष की छात्र हैं. यह उनकी पहली इंटरनेशनल चैंपियनशिप थी जिसमें उन्हें सफलता हासिल हुई है और अब उनका आत्मविश्वास भी बढ़ गया है. Tags: Local18, Sports newsFIRST PUBLISHED : July 13, 2024, 14:50 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed