छात्रों ने तैयार किया स्मार्ट मीटर पता चलेगा पानी पीने लायक है या नहीं 

इस मीटर से पता चलेगा कि आपके घरों तक आने वाला पानी, पीने लायक है या नहीं. इस प्रोजेक्ट को छात्रों ने विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर जयकुमार के निर्देशन में तैयार किया है.

छात्रों ने तैयार किया स्मार्ट मीटर पता चलेगा पानी पीने लायक है या नहीं 
आगरा: आगरा के आरबीएस इंजीनियरिंग टेक्निकल कैंपस बिचपुरी के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के छात्रों ने स्मार्ट मीटर और क्वालिटी कंट्रोल सिस्टम का प्रोटोटाइप सैंपल तैयार किया है. इस मीटर से पता चलेगा कि आपके घरों तक आने वाला पानी, पीने लायक है या नहीं. इस प्रोजेक्ट को छात्रों ने विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर जयकुमार के निर्देशन में तैयार किया है. इंजीनियर उपेंद्र पाल सिंह, अनुज शर्मा, देश दीपक लवानिया ने भी इस प्रोजेक्ट में पूरा सहयोग किया है. प्रोटोटाइप बनकर तैयार है. इसे तैयार करने वाले विकास कुमार शर्मा ,अंकित त्यागी ,आयुष कुलश्रेष्ठ और मोहित शर्मा ने बताया कि पानी के सभी पैरामीटर को जांचने के लिए यह प्रोपराइटर तैयार किया गया है. पानी की जांच करने के लिए इसमें 3 सेंसर लगाए गए हैं. ये पानी के प्रभाव, टीडीएस और मैलापन को मापते हैं. कैसे करता है यह सिस्टम काम ? अब यह जान लीजिए कि सिस्टम काम कैसे करता है? यह तीनों सेंसर आर्डिनो-यूनो ( माइक्रोकंट्रोलर ) से जुड़े हुए होते हैं .टीडीएस सेंसर पानी में खुले हुए ठोस स्तर का पता लगाते हैं. टीडीएस से मापा गया मान अगर 50 ppm से कम है या फिर 500 ppm से अधिक है तो यह पानी पीने लायक नहीं है. इस पूरे प्रोजेक्ट का मकसद पानी के रिसाव का तेजी से पता लगाना. वास्तविक समय में डाटा प्रदान करना. जो जल संरक्षण में बेहद मददगार साबित होगा. संस्थान के निदेशक प्रोफेसर BS कुशवाहा ने बताया कि छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण को बचाने के लिए इस प्रोजेक्ट पर काम किया है. जो भविष्य में लोगों के लिए काफी मददगार साबित होगा. Tags: Drinking Water, Local18FIRST PUBLISHED : June 10, 2024, 16:03 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed