दिल्ली-NCR वालें ध्यान देंकांवड़ की वजह से ये रास्ते बंद जानें आसान रास्ते
दिल्ली-NCR वालें ध्यान देंकांवड़ की वजह से ये रास्ते बंद जानें आसान रास्ते
Traffic Alert- गाजियाबाद से दिल्ली की ओर जाने वाले ज्यादातर रास्ते कांवड़ यात्रा की वजह से बंद कर दिए गए हैं. ऐसे में गंतव्य तक पहुंचने का आसान तरीका क्या हो सकता है, जानें-
नई दिल्ली. गाजियाबाद से दिल्ली की ओर जाने वाले ज्यादातर रास्ते कांवड़ यात्रा की वजह से बंद कर दिए गए हैं. ऐसे में दिल्ली की ओर आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शहर में लागू डायवर्जन प्लान की वजह से दोपहिया और चार पहिया वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया गया है. ऐसे में दिल्ली आसानी से पहुंचने का तरीका क्या हो सकता है. जानें.
गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने पहले 29 जुलाई से डायवर्जन लागू किया था लेकिन कावंडि़यों की भीड़ को देखते हुए शुक्रवार शाम से लागू कर दिया गया था. चूंकि शुक्रवार शाम को लागू हुआ और अगले शनिवार व रविवार होने की वजह से ज्यादा परेशानी नहीं हुई थी. लेकिन आज भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
यहां वाहनों की एंट्री बंद
मेरठ तिराहा से मोहननगर/सीमापुरी बॉर्डर की ओर जाने वाले वाहन वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित है.
चौधरी मोड़/नया बस अड्डा/गऊशाला फाटक / हापुड़ तिराहा / कैला भट्टा की ओर से दूधेश्वरनाथ मन्दिर की ओर सभी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा. इसके अतिरिक्त
पटेलनगर फ्लाईओवर पर भी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित है.
संजय गीता चौक/घूकना मोड़ /डीपीएस कट/सिहानी चुंगी / संजयनगर फ्लाईओवर से राष्ट्रीय राजमार्ग- 34 की ओर वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित है.
मेरठ तिराहा से संतोष मेडीकल जल निगम टी-प्वाइन्ट के मध्य वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित है.
दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे भी बंद
दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर दिल्ली / मेरठ की ओर जाने वाले वाहन राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 09 का प्रयोग कर हापुड़ होते हुए मेरठ / दिल्ली की ओर जायेंगे. दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर वाहनों पर वाहनों की एंट्री बंद है.
रेलवे स्टेशन रोड, किराना मण्डी, रमतेराम रोड, घण्टाघर, बजरिया रोड, दिल्ली गेट की तरफ से आने वाले हल्के वाहनों का आवागमन दूधेश्वरनाथ मन्दिर की ओर पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित है.
मेरठ तिराहा से हिण्डन नदी, कनावनी एवं इन्दिरापुरम की तरफ किसी भी वाहन को नहीं जाने दिया जायेगा. इन वाहनों को पुराना बस अड्डा से चौधरी मोड़ होते हुये डायवर्ट कर विजयनगर रेलवे पुल से एन.एच-09 होते हुये अपने गन्तव्य को भेजा जा रहा है.
ऑटो का संचालन सीमापुरी बॉर्डर से लाल कुआं के मध्य पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा. इसके अतिरिक्त एनएच- 34 (पूर्व में एनएच- 58) कॉवड़ मार्ग पर भी सभी प्रकार के ऑटो आदि का संचालान भी पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित कर दिया गया.
मोहननगर से वसुन्धरा फ्लाईओवर के मध्य सभी प्रकार के ऑटो का संचालन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित है.
ये हैं वैकल्पिक मार्ग
मोहननगर/मेरठ तिराहा /राजनगर एक्सटेन्शन / हापुड़ चुंगी की ओर से एनएच (पूर्व में एनएच- 58) पर मेरठ जाने वाली लेन में आवागमन कर सकते हैं.
पलवल / कुण्डली से ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे से आने वाले वाहन जिनका गंतव्य स्थल गाजियाबाद शहर/मुरादनगर / मोदीनगर है, वो दुहाई कट पर न उतरकर डासना कट पर उतरकर एनएच- 09 के रास्ते अपने गंतव्य को जा सकते हैं.
इन तरह आसानी से पहुंचा जा सकते हैं गंतव्य
गाजियाबाद से दिल्ली की ओर जाने वाले ज्यादा रास्ते 5 अगस्त तक बंद रहेंगे. ऐसे में जिन लोगों को दिल्ली की ओर जाना है, वे निजी वाहनों से (बाइक) किसी तरह गाजियाबाद में रहने वाले नया बस अड्डा मेट्रो और ट्रांस हिंडन के लोग वैशाली मेट्रो पहुंचें और वहां से आसानी से दिल्ली की ओर जा सकते हैं. गाजियाबाद से लोकल ट्रेन से भी दिल्ली जाया जा सकता है. निजी वाहनों का प्रयोग केवल मेट्रो या रेलवे स्टेशन तक करना ही बेहतर रहेगा.
Tags: Kanwar yatraFIRST PUBLISHED : July 29, 2024, 09:15 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed