बलिया: आपने सुना होगा कि कई बार मंडप में पहुंचने के बाद भी शादियां टूट जाती है. ज्यादातर मामलों में दूल्हा पक्ष के द्वारा दहेज को लेकर तू तू मैं मैं शुरू होती है और पल भर में मंडप के बीच शादियां टूट जाती है. लेकिन आज जो हम आपको बताने जा रहे हैं वो ख़बर हैरान करने वाली है. दरअसल बलिया में उमस भरी गर्मी के बीच मंडप में कूलर ही शादी टूटने की वजह बन गई. मिली जानकारी के मुताबिक मैरेज हॉल में आए मेहमानों के बीच कूलर के सामने बैठने के लिए नोक झोंक हो गई. इस नोक झोंक की खबर दुल्हन तक पहुंची तो उसने शादी से सीधे इनकार कर दिया.
पूरा माजरा जनपद बलिया के नगर पंचायत चितबड़ागांव थाना क्षेत्र का है. दूल्हा हुकुमचंद्र जायसवाल ने कहा, ‘हम सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद के रहने वाले हैं. केवल लड़की की खूबसूरती पर बिना दहेज की शादी हो रही थी. लेकिन घराती और बराती में थोड़ा सा अनबन हुआ जिसके बाद अब लड़की शादी करने से साफ इनकार कर रही है’.
कूलर ने बिगाड़ा काम
शादी की रस्म पूरी ही होने वाली थी. लेकिन इस बीच बाराती आपस में कूलर के हवा को लेकर झगड़ा कर बैठे. जिसका खामियाजा दूल्हे को भुगतना पड़ा. जब शादी के दौरान बैठी दुल्हन को पता चला की कूलर को लेकर आपस में लोग झगड़ा कर रहे हैं, तो दुल्हन शादी से बिल्कुल इनकार कर दी. दुल्हन का कहना था कि अभी से झगड़ा शुरू हो गया तो घर जाने पर क्या होगा. ऐसे में ये शादी शुभ नहीं है मैं नहीं करूंगी.
मनाता रहा दूल्हा, एक न सुनी दुल्हन…
दूल्हा ने दुल्हन को समझाने का बहुत प्रयास किया. दूल्हे ने कहा कि शादी में कभी-कभी ऐसा हो जाता है. इसको बुरा मत मानिए शादी कर लीजिए, लेकिन दुल्हन को यह शादी बिल्कुल नहीं भा रही थी.
शादी में बुलानी पड़ी पुलिस…
देखते ही देखते शादी में कूलर की हवा को लेकर हुआ अनबन बड़े झगड़े में तब्दी हो गया. लोगों को यह लगा कि अब बवाल हो जाएगा तो उसी में से किसी ने पुलिस को सूचना दी. अंत में पुलिस आई और दोनों पक्षों को थाने ले गई. चितबड़ागांव थाना अध्यक्ष प्रशांत चौधरी की माने तो पुलिस ने दोनों पक्षों को बहुत समझाने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी और शादी टूट गई. अंत में शांति भंग करने के लिए दोनों पक्षों को 151 में चालान कर दिया गया.
Tags: Local18, Marriage news, Unique weddingFIRST PUBLISHED : July 13, 2024, 07:52 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed