Video: गन्ने के खेत में छिपकर किसान को घूर रहा था तेंदुआ शोर मचाने पर भागा

Leopard in Lakhimpur: निघासन क्षेत्र के जोखी पुरवा गांव में एक किसान ने देर रात खेत की रखवाली करते हुए तेंदुआ देखा और उसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. शोर मचाने पर तेंदुआ गन्ने के खेतों से होकर भाग गया. लेकिन इस घटना के बाद से किसान अपने खेतों में जाने से कतरा रहे हैं.

Video: गन्ने के खेत में छिपकर किसान को घूर रहा था तेंदुआ शोर मचाने पर भागा
अतीश त्रिवेदी/ लखीमपुर: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले के लुधौरी वन रेंज के जोखी पुरवा गांव में गन्ने के खेत में तेंदुआ दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. तेंदुए का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जंगलों में पानी भरने के कारण दुधवा नेशनल पार्क से तेंदुए सहित अन्य वन्य जीव रिहायशी इलाकों की ओर आ रहे हैं. तेंदुआ खेत की रखवाली कर रहे किसान को गन्ने के खेत में घूमता दिखाई दिया. किसान ने उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया, जिसके बाद ग्रामीण अपने खेतों में जाने से डर रहे हैं. लुधौरी वन रेंज में इससे पहले भी तेंदुआ देखा जा चुका है. भारी बारिश के चलते नदियों का जलस्तर बढ़ गया है, जिससे दुधवा नेशनल पार्क के जंगलों में पानी भर गया है. इस कारण तेंदुआ और अन्य वन्य जीव रिहायशी इलाकों की ओर भाग रहे हैं. इससे ग्रामीणों में भय व्याप्त है. खेत में दिखा तेंदुआ निघासन क्षेत्र के जोखी पुरवा गांव में एक किसान ने देर रात खेत की रखवाली करते हुए तेंदुआ देखा और उसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. शोर मचाने पर तेंदुआ गन्ने के खेतों से होकर भाग गया. लेकिन इस घटना के बाद से किसान अपने खेतों में जाने से कतरा रहे हैं. स्कूली बच्चे भी घर से बाहर निकलने से डर रहे हैं. वन विभाग को घटना की सूचना दी गई है, ताकि सुरक्षा के उपाय किए जा सकें. Tags: Lakhimpur Kheri News, Local18, Wild animalsFIRST PUBLISHED : September 4, 2024, 11:28 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed