लखीमपुर खीरी में बढ़ा डेंगु और मलेरिया का प्रकोप मरीजों का यहां चल रहा है इलाज

जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. हरी शंकर ने बताया कि जिले में करीब 200 मलेरिया और डेंगू के 70 मरीज मिल चुका है. इसमें अधिकांश मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि कुछ का इलाज जारी है. जिला अस्पताल से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रोजाना 300 से लेकर अधिक मरीज पहुंच रहे हैं. अलग से डेंगू वार्ड बनाया गया है और सभी जरूरी दवाईयां अस्पताल में उपलब्ध है.

लखीमपुर खीरी में बढ़ा डेंगु और मलेरिया का प्रकोप मरीजों का यहां चल रहा है इलाज
लखीमपुर खीरी.  जनपद में बुखार के साथ मलेरिया और डेंगू का प्रकोप बढ़ते जा रहा है. लगातार डेंगू व मलेरिया के मरीज मिल रहे हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग ग्रामीण इलाकों में कैंप लगाकर नि:शुल्क दवाइयां वितरण कर रहा है. लेकिन, गांवों में साफ-सफाई नहीं होने के चलतेमच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. जहां एक और मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है वहीं दूसरी और लगातार बीमारियां भी तेजी से फेल रहा है. 200 मलेरिया और 70 डेंगू के मिल चुके हैं मरीज जिला अस्पताल से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रोजाना 300 से लेकर अधिक मरीज पहुंच रहे हैं. जिसमें  मलेरिया और डेंगू पॉजिटिव मरीज मिले हैं, वहीं जिला अस्पताल में डेंगू वार्ड बनाया गया है, जहां डेंगू पीड़ितों का इलाज किया जा रहा है. फरधान, मितौली, मोहम्मदी, बेहजम आदि क्षेत्रों के कई गांवों में बुखार फैला हुआ है. जिले में लगातार एंटीलार्वा का छिड़काव व फॉगिंग करने के बाद भी मच्छरों का प्रकोप कम नहीं हो रहा है. जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. हरी शंकर ने लोकल 18 को बताया कि जिले में करीब 200 मलेरिया और डेंगू के 70 मरीज मिल चुका है. इसमें अधिकांश मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि कुछ का इलाज जारी है. जिला अस्पताल में भर्ती हैं डेंगू के मरीज जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. हरी शंकर ने लोकल 18 को बताया कि डेंगू व मलेरिया प्रभावित गांव और  कस्बों में स्वास्थ्य विभाग की ओर से कैंप लगाया जा रहा है. साथ ही फॉगिंग करने के साथ एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जा रहा है. जिला अस्पताल में डेंगू के सात मरीज भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है. सीएमएस डॉ. आर के कोली ने जानकारी देते हुए लोकल 18 को बताया कि जिला अस्पताल में रोजाना करीब 300 लोगों की जांच होती है. वहीं एक या दो मरीज मलेरिया व डेंगू पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. उनका इलाज बेहतर तरीके से किया जा रहा है और सभी दवाईयां उपलब्ध है. Tags: Dengue outbreak, Health, Lakhimpur Kheri News, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : September 12, 2024, 13:19 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed