वो नेता जो चला रहे थे भारत विरोधी अभियान इंदिरा राज में गई राज्यसभा सदस्यता

Rahul Gandhi Remark Row: राहुल गांधी अपनेअमेरिका दौरे पर बीजेपी और आरएसएस पर खास तौर पर हमलावर रहे. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने उन पर पलटवार करते हुए कहा है कि देश विरोधी बयानों के लिए उनकी संसद सदस्यता रद कर देनी चाहिए. गिरिराज ने इस मामले में सुब्रमण्यम स्वामी का उदाहरण दिया, जिनकी इंदिरा गांधी के राज में राज्यसभा सदस्यता खत्म कर दी गई थी.

वो नेता जो चला रहे थे भारत विरोधी अभियान इंदिरा राज में गई राज्यसभा सदस्यता
Rahul Gandhi Remark Row: कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं. ये राहुल गांधी का नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद पहला अमेरिकी दौरा है. इस दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों में शिरकत की और भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) पर खास तौर पर हमलावर रहे. राहुल गांधी ने अमेरिका में जो कुछ कहा, उसकी भारत में एक वर्ग आलोचना कर रहा है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तो कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है. वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि देश विऱोधी बयानों के लिए उनकी संसद सदस्यता रद कर देनी चाहिए.  क्या कहा गिरिराज सिंह ने गिरिराज सिंह ने दावा किया कि देश हो या विदेश, राहुल गांधी जब भी मिलते हैं तो देश विरोधी ताकतों के साथ ही मिलते हैं. चाहे जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के पूर्व छात्र उमर खालिद हों या विदेश में इलहान उमर हो. वे कई बार से ऐसा कर रहे हैं. अब समय आ गया है कि देश में एक कानून के तहत अगर सामान्य नागरिक भी देश का विरोध करे तो उस पर कार्रवाई हो. गिरिराज सिंह ने कहा, “राहुल गांधी की तो संसद सदस्यता ही रद कर देनी चाहिए. कभी अटल विहारी वाजपेयी भी नेता प्रतिपक्ष थे. वह विदेश जाते थे तो कहते थे, ‘एक देश, एक नेता’, लेकिन आज ये देश विरोधी ताकतों के साथ मिलकर देश को गाली दे रहे हैं.”    ये भी पढ़ें- कैसे होती हैं इजरायल में यहूदी शादियां, मंडप भी होते हैं और फेरे भी… भारतीय शादियों से मिलती-जुलती पीएम और देश को रहे गालियां मोदी सरकार में ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “राहुल गांधी की दादी जब प्रधानमंत्री थीं तो एक संसद सदस्य की सदस्यता चली गई, क्योंकि उन्होंने विदेश में इंदिरा गांधी के खिलाफ बोला था. सदस्यता रद करने के लिए जो प्रस्ताव लाया गया था, उसमें कहा गया था कि इंदिरा देश में कांग्रेस पार्टी की नेता हो सकती हैं, लेकिन विदेश में वह देश की नेता हैं.” उन्होंने कहा कि राहुल गांधी तो देश के बाहर प्रधानमंत्री को भद्दी-भद्दी गालियां दे रहे हैं. भारत के लोकतंत्र को गाली दे रहे हैं. वह कहते हैं कि भारत में लोकतंत्र नहीं है. सुब्रमण्यम स्वामी की रद हुई सदस्यता सुब्रमण्यम स्वामी की पत्नी रोक्शना स्वामी ने अपनी किताब ‘इवॉल्विंग विद सुब्रमण्यम स्वामी: अ रोलर कोस्टर राइड’ में जिक्र किया है कि अमेरिका से लौटने के बाद सुब्रमण्यम स्वामी आईआईटी दिल्ली में पढ़ाने लगे थे. उसी समय उन्होंने राजनीति में कदम रखे. भारतीय जनसंघ (अब आरएसएस) ने 1974 में उन्हें उत्तर प्रदेश से राज्य सभा सांसद बना दिया. लेकिन देश में इमरजेंसी लगने के बाद सुब्रमण्यम स्वामी भूमिगत हो गए. इमरजेंसी के दौरान सुब्रमण्यम स्वामी पर देश विरोधी साजिशों में शामिल होने, संसद और देश के महत्वपूर्ण संस्थानों को बदनाम करने का आरोप लगा था. इसी आरोप में सुब्रमण्यम स्वामी को 15 नवंबर, 1976 को राज्यसभा से बर्खास्त कर दिया गया. स्वामी 1975 से 1977 के बीच इमरजेंसी के 19 महीनों में सरकार को छकाते रहे और गिरफ्त में नहीं आए. जबकि उस दौरान ना केवल जनसंघ बल्कि विपक्ष के ज्यादातर नेताओं को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया था. ये भी पढ़ें- भारत में विलय के बाद जम्मू-कश्मीर में कब किस पार्टी की रही सरकार, कौन रहा सबसे लंबे समय तक सत्ता में जब स्वामी सिख वेश में आए संसद अपनी गिरफ्तारी वारंट के समय सुब्रमण्यम स्वामी अमेरिका चले गए थे. लेकिन वापस आने के बाद वह सिख वेश में संसद की सुरक्षा और पुलिस को चकमा देते हुए राज्यसभा पहुंच गए. यह दस अगस्त, 1976 का वाकया है. जब वह सदन में पहुंचे तो दिवंगत सांसदों को श्रद्धांजलि दी जा रही थी और एक-एक कर उनके नाम पढ़े जा रहे थे. जैसे ही लिस्ट पूरी हुई सुब्रमण्यम स्वामी ने चिल्लाकर कहा, आपने लोकतंत्र का नाम नहीं लिया, उसकी भी मौत हो चुकी है. सदन में निस्तब्धता पसर गई. इससे पहले कि सुरक्षाकर्मी उन्हें पकड़ने की कोशिश करते, वह संसद से निकल गए. सुब्रमण्यम स्वामी नेपाल के रास्ते फिर अमेरिका चले गए. पूरी इमरजेंसी के दौरान वह गिरफ्तारी से बचे रहे. Tags: Congress leader Rahul Gandhi, Giriraj singh, Indira Gandhi, PM Modi, Rahul gandhi, Rajya Sabha MPFIRST PUBLISHED : September 12, 2024, 13:16 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed